मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Gaurav Divas: कांग्रेस ने जताया विरोध, कहा- बीजेपी ने की सिंगर पलक मुच्‍छल की उपेक्षा

मंगलवार को इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए और कहा कि भाजपा ने प्रस्तुति देने गायक श्रेया घोषाल को बुलाकर स्थानीय गायिका पलक मुच्‍छल की उपेक्षा की है.

Congress protest on Indore Gaurav Divas
इंदौर गौरव दिवस पर कांग्रेस ने जताया विरोध

By

Published : May 31, 2022, 9:08 PM IST

इंदौर। गौरव दिवस के उपलक्ष में बीजेपी के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. लेकिन इंदौर शहर कांग्रेस के द्वारा गौरव दिवस कार्यक्रम को लेकर विरोध किया गया और बीजेपी की सरकार के साथ ही मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह स्थानीय कलाकारों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. (Congress protest on Indore Gaurav Divas)

इंदौर गौरव दिवस पर कांग्रेस ने जताया विरोध

बीजेपी ने की पलक मुच्‍छल की उपेक्षा:इंदौर शहर का आज गौरव दिवस बड़ी धूमधाम से बीजेपी द्वारा इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मनाया जा रहा है, इस में प्रस्तुति देने के लिए श्रेया घोषाल सहित अन्य गायक कलाकार आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने इस पूरे कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की सरकार और मुख्यमंत्री पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि "इंदौर की स्थानीय गायिका पलक मुच्‍छल जो लगातार इंदौर शहर का मान-सम्मान बढ़ा रही है, उसकी उपेक्षा बीजेपी की सरकार ने की है. जब गौरव दिवस के कार्यक्रम में पलक मुच्‍छल को नहीं बुलाया गया तो उसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन शहर कांग्रेस के द्वारा आयोजित किया गया था, लेकिन जब प्रशासन से उस कार्यक्रम की अनुमति को लेकर आवेदन दिया गया तो प्रशासन ने अनुमति नहीं दी."

ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बाणगंगा थाने पर ज्ञापन देने पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग की. वहीं कलेक्टर ने भी इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया है कि वह मुख्यमंत्री से उन्हें मिला देंगे, इसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी आश्वासन मिलने के बाद रवाना हो गए.

Gaurav Mahotsav In Indore: मशहूर पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल और गीतकार मनोज मुंतशिर अपना फन बिखेरेंगे

जनता के लिए मरने को भी तैयार हैं कांग्रेस विधायक:इस दौरान कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "पलक मुच्‍छल इंदौर की बेटी है और वह इंदौर के लिए हर तरह के काम करने में जुटी हुई है और वह इंदौर का नाम लगातार आगे बढ़ा रही हैं ऐसी बेटी का सम्मान नहीं किया और जब कांग्रेस के द्वारा ऐसी बेटी का सम्मान करने की योजना बनाई गई तो प्रशासन ने वीआईपी मूवमेंट का हवाला देकर अनुमति देने से मना कर दिया. इसी संबंध में मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूरे मामले में इंदौर के गौरव को लेकर बात करेंगे." वही विधायक शुक्ला ने यह भी कहा कि "मैं कर्रवाईयों से डरते नहीं है, कोरोना काल में एक नहीं कई प्रकरण दर्ज हो चुके हैं." इतना ही नहीं संजय शुक्ला ने यह भी दावा किया कि "मैं जनता के लिए मरने को भी तैयार है, चाहे मेरी हत्या भी हो जाए लेकिन मैं जनता के मुद्दे हमेशा उठाते रहूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details