मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी ने सदस्यता अभियान में दिग्गजों को उतारा, टारगेट पूरा करने की दी जिम्मेदारी

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अब पार्टी के बड़े नेताओं ने भी सदस्यता अभियान के टारगेट को पूरा करने की जिम्मेदारी ले ली है.

बीजेपी ने सदस्यता अभियान में दिग्गज

By

Published : Jul 29, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 1:35 PM IST

इंदौर। बीजेपी ने सदस्यता अभियान के लिए पार्टी के बड़े नेताओं को छोटे इलाकों की जिम्मेदारी देकर मैदान में उतारा है. रविवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सुमित्रा महाजन ने घर-घर जाकर बीजेपी के नए सदस्य बनाए. इसके लिए सुमित्रा महाजन ने बारिश की भी परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है, वे उसे जरूर पूरा करेंगी.

बीजेपी सदस्यता अभियान में सुमित्रा महाजन
दरअसल बीजेपी को इंदौर में ढाई लाख सदस्य बनाने हैं, इसी टारगेट को पूरा करने के लिए पार्टी के नेता जुट गए हैं, लेकिन आंकड़ों को देखें तो अब तक 1 लाख सदस्य भी पार्टी से नहीं जुड़ पाए हैं, जबकि यह सदस्यता अभियान 11 अगस्त तक ही चलना है. इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगाई है. जिसके बाद पार्टी के बड़े-बड़े नेता सदस्यता अभियान शामिल हो गए हैं.
Last Updated : Jul 29, 2019, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details