इंदौर।प्रदेश में पुलिस पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन किसी न किसी जगह से पुलिस पर हमला या बदसलूकी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला इंदौर का है, जहां उज्जैन रोड स्थित धरमपुरी बायपास पर पंचर बनाने की दुकान चलाने वाले शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक केस के सिलसिले में घर आए पुलिस पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंदौरः पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन रोड स्थित धरमपुरी बायपास पर पंचर बनाने की दुकान चलाने वाले शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक केस के सिलसिले में घर आए पुलिस जवानों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया.
इंदौर शहर से सटे सांवेर तहसील के धरमपुरी में सोमवार दोपहर दो पुलिसकर्मी रितेश और गोविंद एक पुराने केस के मामले में आरोपी रामचंद्र कुमावत के घर गए थे. रामचंद्र ने घर से तलवार निकालकर पुलिसकर्मी के सिर पर मारने की कोशिश की. लेकिन पुलिसकर्मी ने हाथ से तलवार को रोका और जख्मी हो गया.वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी बताया जा रहा है.
सांवेर के एसडीओपी एम एस परमार ने बताया कि मामले में छह लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सांवेर नगर परिषद की अध्यक्ष पति दिलीप चौधरी और रामचंद्र के बीच विवाद चल रहा है, जिसको लेकर रामचंद्र का लड़का लगातार सोशल मीडिया पर अनर्गल कमेंट कर रहा था, जिस केस के सिलसिले में सांवेर पुलिस के जवान पंचर बनाने वाले रामचंद्र कुमावत के घर पहुंचे थे. जहां उन पर हमला हुआ है फिलहाल मामले की जांच जारी है.