मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior Crime News केले के पेड़ पर टंगी चप्पल से सनसनीखेज खुलासा,अपने जिगरी दोस्त को ही निर्मम तरीके से मार डाला - ग्वालियर में दोस्त ही निकला हत्यारा

नशा किसी का नहीं होता सगा. नशे में इंसान के दिमाग में कुमति सवार हो जाती है. ये बात एक बार फिर साबित हो गई. ग्वालियर में एक युवक ने अपने जिगरी दोस्त की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. शराब पीने के बाद ये वारदात की गई. वारदात एक माह पहले हुई. एक माह से युवक गायब था. परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. एक दिन पहले केले के पेड़ पर टंगी एक चप्पल ने गुमशुदगी और हत्या का राज खोल दिया. youth killed his close friend, youth murder Gwalior, Skeleton of youth found drain

youth killed his close friend
दोस्त को ही निर्मम तरीके से मार डाला

By

Published : Aug 20, 2022, 11:58 AM IST

ग्वालियर। केले के पेड़ पर टंगी चप्पल ने एक महीने पहले हुई हत्या का खुलासा कर दिया. चप्पल से पुलिस को हत्या की वारदात का क्लू मिला. इसके बाद नाले से एक कंकाल मिला. कंकाल पर जो कपडे़ थे, उससे मृतक की पहचान हुई. पुलिस ने उसके एक दोस्त को थाने बुला लिया. आरोपी ने बताया कि दोनों अक्सर बैठकर नशा करते थे और जुआ खेलते थे. 19 जुलाई को नशे के बाद मामूली कहासुनी पर उसने अपने दोस्त आरिश खान का सिर दीवार में दे मारा. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और नाले में शव फेंक दिया.

दोस्त को ही निर्मम तरीके से मार डाला

परिजनों को गुमराह करता रहा :दोस्त की हत्या करने के बाद आरोपी जितेन्द्र पाल एक महीने तक आरिश के परिजनों के साथ उसको तलाशने का नाटक करता रहा. जब पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कुबूल कर लिया. दरअसल, जनकगंज हारकोटासीर के आरिश खान 19 जुलाई से लापता था. परिजनों ने 21 जुलाई को उसकी गुमशुदगी जनकगंज थाने में दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस व परिजन उसे तलाश रहे थे.परिजन को शुरू से ही उसके दोस्त जितेन्द्र पाल पर संदेह था.

तीन बच्चों के बाप की दो महबूबा, एक ने दूसरी का मर्डर करने की ऐसी साजिश रची कि चौंक जाएंगे

नाले में मिला कंकाल :जितेन्द्र और आरिश दोनों गहरे दोस्त थे और हमेशा साथ रहते थे. करीब एक महीने से परिवार उसे तलाश रहा था. शुक्रवार को हारकोटासीर इलाके में केले के पेड़ पर एक चप्पल लटकी हुई दिखाई दी. यह चप्पल आरिश ने आखिरी समय घर से निकलते समय पहनी थी. यह परिजनों को दिखी तो इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. पास ही नाले में झांककर देखा तो एक कंकाल फंसा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने कंकाल को बाहर निकलवाया तो चेहरा और शरीर कुछ नहीं बचा था, लेकिन कंकाल के पास जो कपड़ा था, उससे शव की पहचान आरिश के रूप में हुई है. ये कपड़े आरिश के भाई के थे, जिसे उस दिन आरिश पहनकर घर से निकला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details