मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शनिदेव की शरण में पहुंचा सिंधिया परिवार, गुपचुप तरीके से हुआ पूजा पाठ - ग्वालियर न्यूज

ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार की तरफ से ग्वालियर प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कराई गई है. बताया जा रहा है कि इस वक्त सिंधिया राजनीतिक संकट के साथ स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे हैं.

gwalior news
शनिदेव की शरण में पहुंचा सिंधिया परिवार

By

Published : Jun 13, 2020, 12:59 PM IST

ग्वालियर। राजनीतिक संकट के बीच सिंधिया परिवार अब भगवान शनिदेव की शरण में पहुंचा है. सिंधिया परिवार की तरफ से ग्वालियर के प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर में पूजा अर्चना करवाई गई है. इस दौरान सिंधिया परिवार के पुजारी भी मंदिर में मौजूद रहे और उन्होंने ही मंदिर पर शनिदेव की पूजा अर्चना की. सिंधिया परिवार के करीबी सदस्य गुपचुप तरीके से मंदिर पर पहुंचे और पूजा पाठ के बाद वापस लौट गए हैं.

शनिदेव की शरण में पहुंचा सिंधिया परिवार

हालांकि शनि मंदिर के पुजारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि सिंधिया परिवार की तरफ से मंदिर में पूजा करवाई जाती है. इस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीतिक संकट के साथ स्वास्थ्य को लेकर भी परेशान हैं. हाल ही वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पुजारी ने बताया कि उनके ऊपर शनि की दशा चल रही है यही वजह है कि आज महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया और महारानी प्रियदर्शनी राजे के नाम से सिंधिया परिवार के करीबी तीन लोगों ने शनि मंदिर में पूजा की.

मंदिर के पुजारी ने कहा कि सिंधिया परिवार जब भी परेशानी में होता है यहां पूजा कराने जरुर आते हैं. जो पूजा का सामान आया था. उसमें महाराजा और महारानी की पर्चियां डली थीं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस समय सिंधिया परिवार राजनीतिक संकट के साथ-साथ स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित है. जिससे वे भगवान की शरण में पहुंचे हैं. पुजारी ने कहा कि जल्द ही सिंधिया परिवार की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details