मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास का बयान, सरकारी सहयोग के बिना बनेगा भव्य राम मंदिर

राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण से जुड़ी चर्चा मीडिया से की.

Mahant Nritya Gopal Das
नृत्य गोपाल दास

By

Published : Feb 22, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Feb 22, 2020, 9:23 AM IST

ग्वालियर। राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ग्वालियर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की और बताया कि कब से मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ अयोध्या आएं तो उनका स्वागत है.

राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पहुंचे ग्वालियर

महंत ने राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों से भी कहा कि वह भी आएं तो उनका भी स्वागत है. महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि छह माह के भीतर मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा जो शिलाएं पहले तैयार रखी हुईं हैं उन्हीं को लगाया जाएगा. मंदिर का जो मॉडल पूर्व में बनाया गया था. उसी रूप में बनेगा, इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.

उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में सरकार से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. सरकार के पास पहले से ही कई समस्या है. उनके सामने दूसरी समस्या खड़ी नहीं की जा सकती. मंदिर का निर्माण जनता के सहयोग से किया जाएगा. महंत नृत्य दास महाराज ने कहा कि जो राम मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे थे, वे हिंदू हो ही नहीं सकता. लेकिन उन्हें भी न्यौता है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details