ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है. कोटेश्वर मंदिर से शुरू हुई यात्रा शहर के अलग-अलग रास्तों से होते हुए दतिया स्थित मां पितांबरा तक पहुंचेगी. इस मौके पर मंत्री तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा प्रदेश की खुशहाली के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कोराना की समाप्ति के लिए मन्नत मांगी थी और ग्वालियर से पीतांबरा तक यात्रा करने का संकल्प लिया था.
तीन दिन की पदयात्रा पर निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कोरोना वॉरियर्स का अहसान भूली सरकार! जानें क्यों भिंड में आयुष चिकित्सक सफेद कोट को बता रहे कफ़न
विद्युत समस्या का निराकरण किया जाएगा: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि अंचल में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी न होने देंगे. ईश्वर ने कोरोना काल के दौरान अंचल के लोगों की रक्षा की. संकल्प पूरा होने के बाद अब मैं ग्वालियर स्थित कोटेश्वर मंदिर से मां पीतांबरा पीठ तक पदयात्रा कर रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यात्रा के दौरान विद्युत समस्या का निराकरण भी किया जाएगा. 4 दिन की पदयात्रा के दौरान सात जगह उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे.
(Pradyuman Singh Tomar padyatra)