ग्वालियर।अपने सरल, सहज और अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज से यानी की सोमवार से 3 दिन की पदयात्रा पर निकल चुकें हैं. कोटेश्वर मंदिर से शुरू हुई यात्रा शहर के अलग-अलग रास्तों से होते हुए दतिया स्थित मां पितांबरा तक पहुंचेगी. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जगह-जगह बिजली बिल समस्या निवारण शिविर भी आयोजित करेंगे. इस पदयात्रा के शुरू होते ही कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि ऊर्जा मंत्री की पदयात्रा नहीं बल्कि प्रक्षित यात्रा है क्योंकि अब चुनाव नजदीक है.
कांग्रेस का प्रद्युम्न सिंह पर वार: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आर.पी सिंह ने कहा कि ऊर्जा मंत्री को प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पदयात्रा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बेहतरीन अभिनेता हैं, और अच्छे नौटंकीबाज भी हैं. बड़ा आश्चर्य होता है कि मंत्री के जिस विभाग में सबसे ज्यादा आम जनता की समस्याएं पेंडिंग पड़ी हैं, वह मंत्री बिजली समस्या निवारण अपने निजी स्वार्थ के लिए यात्रा कर रहे हैं.
चुनावी परीक्षा में पास होने के लिए निकली यात्रा:आर.पी सिंह ने कहा ये यात्रा निकलने का कारण है मंत्री जी जनता से डरते हैं, और उनके डर की वजह है कि वह पद पर रहते हुए उन्होंने जनता के किसी समस्या का हल नहीं किया. आगे उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते बिल के कारण लोग परेशान हैं. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर वह परीक्षार्थी है जो साल भर पढ़ते नहीं हैं, और अब चुनावी परीक्षा में पास होने के लिए भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं.