ग्वालियर। शहर के तृप्ति नगर में रहने वाली लड़की को बिना अपराध ही प्रशासन की देख रेख में रहने की मजबूरी है. आरोप है लड़की की शादी कम उम्र में ही करा दी गई थी, लेकिन ये बात अभी तक प्रमाणित नहीं हुई है कि लड़की नाबालिग है भी या नहीं. जिसके चलते लड़की को प्रशासन की देख रेख में रखा गया है, जहां मेडिकल बोर्ड लड़की का परीक्षण करेगा.
शादी के बाद ससुराल नहीं थाने पहुंची दुल्हन, मां-बाप पर कार्रवाई करने की तैयारी में पुलिस
शहर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें शादी के बाद दुल्हन ससुराल न जाकर थाने पहुंच गयी क्योंकि पुलिस को शक है कि कम उम्र में ही लड़की की शादी करा दी गई है. जिसकी जांच की जा रही है.
7 जुलाई को लड़की की शादी गुनधारा के एक युवक से हुई थी, जिस वक्त लड़की की विदाई हो रही थी. उसी वक्त किसी ने पुलिस को खबर कर दी कि नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर दूल्हा-दूल्हन को थाने ले गई. 9 जुलाई को लड़की का एक्स-रे करा कर उसकी उम्र पता करने की कोशिश की गयी. इस मेडिकल रिपोर्ट में लड़की की उम्र 17 से 18 के बीच बताई गई, जबकि लड़की को 18 से ऊपर होना चाहिए, इसलिए प्रशासन ने लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है. तब से लड़की प्रशासन की देख रेख में है.
इस मामले में जब अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि लड़की का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे एक-दो दिन में छोड़ दिया जाएगा, यदि लड़की की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा निकली तो उसे ससुराल भेज दिया जाएगा. नहीं तो उसके माता-पिता के बजाय किसी नजदीकी रिश्तेदार के सुपुर्द कर दिया जाएगा और माता-पिता पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा.