ग्वालियर। शहर में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से युवती को परेशान करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद थाटीपुर पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया है. यदि पुलिस द्वारा थोड़ी भी देरी होती तो युवक मलेशिया भागने की फिराक में था.
युवती को अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार, मर्चेंट नेवी में करता है नौकरी - mp news
अश्लील मैसेज भेजने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गनीमत ये रही कि पुलिस ने युवक को सही समय में पकड़ लिया वरना आरोपी मलेशिया भागने की फिराक में था.
आरोपी सत्यम सिंह राजावत पिछले 1 साल से एक छात्रा को परेशान कर रहा था. आरोपी छात्रा को सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था. जिसके बाद छात्रा ने थाटीपर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
गौरतलब है कि आरोपी सत्यम सिंह राजावत मलेशिया में मर्चेंट नेवी में काम करता है यदि पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती तो आरोपी मलेशिया भागने की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने सत्यम सिंह राजावत के खिलाफ आईटी एक्ट और उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है.