मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक तरफ शिवराज का अन्न उत्सव, दूसरी तरफ दाने दाने को मोहताज लोग, मंत्री बोले 48 घंटे बाद पहुंचाएंगे राशन - मंत्री तुलसी सिलावट

मध्य प्रदेश के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं, ज्यादातर लोगों के घर तक डूब गए हैं, ऐसे में उनके पास खाने का राशन भी नहीं बचा है, भूखे-प्यासे लोग सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं, लेकिन नेता दौरे में ही व्यस्त हैं, जनता पस्त है, अब मंत्रीजी बयान दे रहे हैं, राशन पहुंचाएंगे मगर 48 घंटे बाद.

Minister Tulsi Silavat
मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : Aug 7, 2021, 4:23 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश भले ही लाख दावे कर ले, कि वो बाढ़ पीड़ितों की हर तरह से मदद करने को तैयार है, लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट बताती है, कि कहनी और करनी में एक बड़ा अंतर है, जनता बाढ़ से तो परेशान है, उनके पास खाने तक के लिए अनाज नहीं बचा है, बच्चों का भी बुरा हाल है, ऐसी भयावह स्थिति में अगर मंत्री ये बयान दें कि दो दिन राशन पहुंचाएंगे, तो इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या होगी.

मंत्री तुलसी सिलावट

बाढ़ प्रभावित इलाकों का मंत्री तुलसी सिलावट ने किया दौरा

चंबल अंचल में सैकड़ों गांव ऐसे हैं, जो पूरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं, ऐसे में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से निर्देश दिए हैं कि वह हर गांव में जाकर सर्वे करें, कहां कितना नुकसान हुआ है, यही वजह है कि खुद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट तीन दिन से ग्वालियर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं, इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

बाढ़ प्रभावितों को मदद का आश्वासन

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि हमारी सरकार और जिला प्रशासन लगातार उन बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की मदद में जुटे हुए हैं, लोगों के साथ हमारी सरकार बिल्कुल मुस्तैदी से काम कर रही है.

जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं उनको तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा है मैं खुद उन इलाकों में जा रहा हूं, जहां आपदा से लोग प्रभावित हुए हैं, जल्द से जल्द उनको मदद पहुंचाने का भी आश्वासन दिया है.

दो दिन में पहुंचेगा पीड़ितों के पास राशन

जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ईटीवी भारत से कहा कि जो लोग इस आपदा में बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं, उनको जल्द ही राशन दिया जाएगा, शुरुआती तौर पर आधा क्विंटल अनाज उनके घर पहुंचाया जाएगा, ताकि उनको रोजी-रोटी में कोई संकट खड़ा ना हो.

इसके साथ ही सरकार ने उनसे वादा किया है कि जिनके मकान पूरी तरह ढह चुके हैं उनको मकानों की व्यवस्था की जाएगी, इसके साथ ही इस आपदा में जिन्होंने मवेशियों को खोया है, उनका हर्जाना भी दिया जाएगा, इसके साथ ही बिजली और स्वास्थ का भी पूरी तरीके से ध्यान रखा जाएगा.

48 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित

ग्वालियर चंबल संभाग के ग्वालियर जिले में 48 से अधिक गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, यह ऐसे गांव हैं जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुई है, ऐसे गांव में जल्द से जल्द सर्वे कराया जा रहा है, ताकि लोगों को जल्दी से राहत मिल सके.

MP में 7 अगस्त से अन्न उत्सव की शुरुआत, वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे पीएम, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे नहीं होगा आयोजन

कई गांव तो ऐसे हैं, जहां पूरी तरह से बाढ़ में बर्बादी का कहर ढाया है, ऐसे परिवारों को सरकार मकान के साथ-साथ उनके खाने पीने के लिए राहत सामाग्री पहुंचाएगी, वहीं किसानों की फसल भी काफी संख्या में बर्बाद हुई है, इसके लिए सरकार ने जिला प्रशासन को सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं, तुरंत सर्वे कराकर किसानों को भी राहत पैकेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details