मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवपुरी में सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना, ग्वालियर में आर्थिक जनगणना के लिए निकली रैली - शिवपुरी

शिवपुरी जिले में नगरपालिका के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं ग्वालियर शहर में डिजिटल प्रक्रिया के तहत इस बार होने वाली सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए जागरूकता रैली निकाली.

शिवपुरी में सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना

By

Published : Jun 21, 2019, 9:09 PM IST

शिवपुरी/ग्वालियर। मांगें नहीं माने जाने से नाराज़ नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने नपा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने मांगों को गंभीरता से नहीं लेने वाले नगरपालिका प्रशासन को अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. वहीं ग्वालियर में आज सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसके व्यापक प्रचार के लिए वाहन रैली निकाली गई.

नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की मांग

⦁ नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
⦁ वेतन सही समय पर नहीं दिया जा रहा है, इसे लेकर कर्मचारियों ने तारीख तय करने की मांग की है.
⦁ कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग की है.
⦁ कर्मचारियों का कहना है कि जिम्मेदार अपने घरों में कूलर में सो रहे हैं और हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

शिवपुरी में सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना

ग्वालियर में आर्थिक जनगणना के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

⦁ इस बार सातवीं आर्थिक जनगणना की प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल होनी है.
⦁ इसके क्रियान्वन का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के माध्यम से संचालित किया जायेगा.
⦁ लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए इस रैली को कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के द्वारा निकाला गया.
⦁ NSSO के डायरेक्टर मिस्टर माथुर ने रैली को हरी झंडी दिखाई.
⦁ इस मौके पर संभागीय सांख्यिकी अधिकारी एस सी गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details