मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की फिसली जुबान, भूले लोकसभा अध्यक्ष का नाम - लोकसभा अध्यक्ष

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की जुबान फिसल गई. लाउडस्पीकर और रामायण पर दिए गए बयान को लेकर वे चर्चा में तो बने ही थे, लेकिन इस बार लोकसभा अध्यक्ष का गलत नाम लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.

leader of opposition mp
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह

By

Published : Apr 29, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 11:20 AM IST

भिंड।मध्यप्रदेश के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह शुक्रवार को भिंड पहुंचे, यहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया से भी बातचीत की. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गोविंद सिंह की जुबान फिसल गई. वे लोकसभा अध्यक्ष का नाम भूल गए. गोविंद सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की जगह किसी चड्ढाजी का नाम बता दिया. अब नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर भाजपा मुद्दा बना रही है. सोशल मीडिया में भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.(Leader of Opposition Dr. Govind Singh in bhind)

प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की फिसली जुबान


शिव ’राज’ पर साध रहे थे निशाना:मीडिया से चर्चा के दौरान जब उनसे विधानसभा सदन संचालन को लेकर सवाल किया गया तो डॉक्टर गोविंद सिंह जवाब देते देते लोकसभा अध्यक्ष का नाम ही भूल गए. वह किसी ‘चड्ढा जी’ को लोकसभा अध्यक्ष कह बैठे. किसी और का नाम लिया फिर दोबारा कांग्रेसियों से पूछा, हालांकि उनके आसपास बैठे कांग्रेसियों ने उन्हें इशारा किया. जिसके बाद वे ओम बिड़ला जी का सही नाम ले पाए. अब सवाल यह उठ रहा है कि नेता प्रतिपक्ष जिस चड्ढा जी का नाम ले रहे थे वो आखिर कौन हैं?

नेता प्रतिपक्ष बनते ही डॉक्टर गोविंद सिंह ने दिया विवादित बयान, कहा- गांव में जब रामायण पढ़ी जाती है तो हम भी नहीं सो पाते

लाउडस्पीकर को लेकर दे चुके हैं विवादित बयान:ग्वालियर में लाउडस्पीकर को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा था सभी धर्म के लोग लाउडस्पीकर बजाते हैं. अपनी बात कहते हैं, लेकिन वास्तव में आम जनता को अगर परेशानी है, तो सभी से अपील है कि लाउड स्पीकर की आवाज को धीमी कर लें. चाहे किसी भी धर्म की हो. हम देखते हैं कि गांव में रामायण होती है, तो हम रात भर सो नहीं पाते हैं. खुद हमारे भाई ने रामायण कराने के लिए लाउडस्पीकर लगाया तो रात भर नहीं सो पाए थे. (Govind Singh statement on loudspeaker)

Last Updated : Apr 30, 2022, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details