भिंड।मध्यप्रदेश के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह शुक्रवार को भिंड पहुंचे, यहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया से भी बातचीत की. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गोविंद सिंह की जुबान फिसल गई. वे लोकसभा अध्यक्ष का नाम भूल गए. गोविंद सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की जगह किसी चड्ढाजी का नाम बता दिया. अब नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर भाजपा मुद्दा बना रही है. सोशल मीडिया में भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.(Leader of Opposition Dr. Govind Singh in bhind)
शिव ’राज’ पर साध रहे थे निशाना:मीडिया से चर्चा के दौरान जब उनसे विधानसभा सदन संचालन को लेकर सवाल किया गया तो डॉक्टर गोविंद सिंह जवाब देते देते लोकसभा अध्यक्ष का नाम ही भूल गए. वह किसी ‘चड्ढा जी’ को लोकसभा अध्यक्ष कह बैठे. किसी और का नाम लिया फिर दोबारा कांग्रेसियों से पूछा, हालांकि उनके आसपास बैठे कांग्रेसियों ने उन्हें इशारा किया. जिसके बाद वे ओम बिड़ला जी का सही नाम ले पाए. अब सवाल यह उठ रहा है कि नेता प्रतिपक्ष जिस चड्ढा जी का नाम ले रहे थे वो आखिर कौन हैं?