दतिया।कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं है कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले व विधानसभा क्षेत्र में हिजाब पर बवाल हो गया है. दतिया कॉलेज परिसर में सोमवार को दोपहर में छात्रवृत्ति शिविर के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब वहां दो छात्राएं हिजाब पहनकर आग गईं. सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बाद कॉलेज प्रबंधन भी हरकत में आया. प्रदर्शन होता देख कॉलेज के प्रिंसिपल ने नोटिस जारी कर कॉलेज में सामान्य ड्रेस में आने का नोटिस जारी कर दिया है.
एमपी के कॉलेज में हिजाब पर लगा बैना MP पहुंचा हिजाब विवाद ! स्कूल में बैन पर मुस्लिम छात्राओं ने कही ये बात
कैसे शुरू हुआ कॉलेज में विवाद
वैलेंटाइन डे के मौके पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जगह-जगह घूम रहे थे. इसी दौरान ये कार्यकर्ता पीजी कॉलेज पहुंचे. इस दौरान जब उन्होंने वहां दो छात्राओं को हिजाब में देखा तो विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी के बाद प्रिंसिपल ने नोटिस जारी कर कहा कि जो भी महाविद्यालय में प्रवेश करेगा वह शालीन कपड़ों में करेगा और बुर्का या हिजाब पहनकर नहीं आएगा.
मध्य प्रदेश में यह पहली बार है जब कॉलेज के प्रिंसिपल ने हिजाब को लेकर किसी तरह के प्रतिबंध की बात की हो. हालांकि, मीडिया से बात करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डीआर राहुल ने कहा कि - "हमने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को शालीन कपड़ों में आने के लिए हिदायत दी है. यह मामला पहली बार हमारे सामने आया है कि हिजाब को लेकर कोई विवाद हुआ हो". फिलहाल पुलिस इस मामले से बचती नजर आ रही है. (Hijab Controversy in MP college) (Ban on wearing Hijab in PG college Datia)