ग्वालियर। कथावाचक बागेश्वर धाम बीजेपी नेता के बयान से गुस्सा हैं. उन्होंने प्रीतम लोधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए ब्राह्मण समाज से उसका बहिष्कार करने की बात कही है. उन्होंने कहा, मेरे सामने अगर वो नेता आया तो मैं उसे मसल दूंगा. बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर बागेश्वर धाम (Gwalior Bageshwar Dham) के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहीं नहीं रुके, (Gwalior Dhirendra Krishna Shastri Statement) उन्होंने बीजेपी नेता (Gwalior Pritam Lodhi) के DNA पर भी सवाल उठा दिया. (Gwalior Dhirendra Krishna Shastri Video).
लोधी पर भड़के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: भागवत कथा के मंच से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रीतम लोधी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कोई तथाकथित बीजेपी नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो ब्राह्मण और कथावाचकों पर पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है. बागेश्वर धाम ने बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा कि, वीडियो में वह कह रहा है कि, ब्राह्मण और कथावाचक लोगों के आठ-आठ घंटे बर्बाद करते हैं, सार कुछ नहीं निकलता. इस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि, कथा से 'बाप' निकलता है. कथा, ब्राह्मण और व्यास नहीं होते तो कोई बाप को नहीं पहचान पाता. संसार राम और कृष्ण के बारे में नहीं जान पाता. इस संसार को ब्राह्मण और कथावाचक की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा, यदि वह मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा. उन्होंने बीजेपी से निष्कासित नेता के डीएनए पर भी शंका जताई. (Gwalior Dhirendra Krishna Shastri Video) (Gwalior Bageshwar Dham)