मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior Bageshwar Dham प्रीतम लोधी के बयान पर भड़के बागेश्वर धाम के महाराज, DNA पर उठाए सवाल - Etv live news

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के द्वारा ब्राह्मणों को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भले ही पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया. लेकिन ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी का मामला बढ़ता जा रहा है. कथावाचक बागेश्वर धाम ने भी इस मामले पर आक्रोश जताया है.Gwalior Dhirendra Krishna Shastri Statement, Gwalior Dhirendra Krishna Shastri Video Gwalior Bageshwar Dham

Gwalior Bageshwar Dhamबागेश्वर धाम के महाराज
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

By

Published : Aug 20, 2022, 7:27 PM IST

ग्वालियर। कथावाचक बागेश्वर धाम बीजेपी नेता के बयान से गुस्सा हैं. उन्होंने प्रीतम लोधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए ब्राह्मण समाज से उसका बहिष्कार करने की बात कही है. उन्होंने कहा, मेरे सामने अगर वो नेता आया तो मैं उसे मसल दूंगा. बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर बागेश्वर धाम (Gwalior Bageshwar Dham) के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहीं नहीं रुके, (Gwalior Dhirendra Krishna Shastri Statement) उन्होंने बीजेपी नेता (Gwalior Pritam Lodhi) के DNA पर भी सवाल उठा दिया. (Gwalior Dhirendra Krishna Shastri Video).

बीजेपी नेता पर भड़के बागेश्वर धाम के महाराज

लोधी पर भड़के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: भागवत कथा के मंच से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रीतम लोधी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कोई तथाकथित बीजेपी नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो ब्राह्मण और कथावाचकों पर पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है. बागेश्वर धाम ने बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा कि, वीडियो में वह कह रहा है कि, ब्राह्मण और कथावाचक लोगों के आठ-आठ घंटे बर्बाद करते हैं, सार कुछ नहीं निकलता. इस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि, कथा से 'बाप' निकलता है. कथा, ब्राह्मण और व्यास नहीं होते तो कोई बाप को नहीं पहचान पाता. संसार राम और कृष्ण के बारे में नहीं जान पाता. इस संसार को ब्राह्मण और कथावाचक की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा, यदि वह मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा. उन्होंने बीजेपी से निष्कासित नेता के डीएनए पर भी शंका जताई. (Gwalior Dhirendra Krishna Shastri Video) (Gwalior Bageshwar Dham)

बुलडोजर पर बयान देकर सुर्खियों में आए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा में भगदड़, 16 महिलाएं अस्पताल में भर्ती

ब्राह्मणों में आक्रोश: ग्वालियर निवासी और उमा भारती के करीबी माने जाने वाले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी का 2 दिन पहले वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में प्रीतम लोधी ब्राह्मण और कथावाचकों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मणों में आक्रोश है. वे सड़कों पर उतर आए हैं कई जगह पर प्रीतम लोधी के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है. बीजेपी ने बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.(Gwalior Pritam Lodhi) (Gwalior Dhirendra Krishna Shastri Video) (Gwalior Dhirendra Krishna Shastri Statement) (Gwalior Bageshwar Dham)

ABOUT THE AUTHOR

...view details