ग्वालियर।अवमानना के मामले में मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर जिला न्यायालय पहुंचे, जहां वे विशेष न्यायाधीश महेंद्र सैनी की अदालत में पेश हुए. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आज जमानतती वारंट पर विशेष न्यायालय ने तलब किया था, इसी को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जिला कोर्ट में पेश हुए हैं. इस मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद, अब अगली सुनवाई 22 नवंबर को की जाएगी. former chief minister digvijay singh
Gwalior: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मिली ग्वालियर कोर्ट से जमानत, बोले- RSS संस्था कहीं रजिस्टर्ड नहीं, उसकी मानहानि मैंने कैसे की - दिग्विजय सिंह को मिली ग्वालियर कोर्ट से जमानत
विशेष न्यायाधीश महेंद्र सैनी की कोर्ट में आज शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उपस्थित हुए, इस दौरान दिग्विजय सिंद ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. साथ ही दिग्विदय ने कहा कि, जो RSS संस्था कहीं रजिस्टर्ड नहीं है, उसकी मानहानि मैंने कैसे कर दी. former chief minister digvijay singh, digvijay singh present in gwalior court
मैंने कैसे कर दी मानहानि:न्यायालय में पेश होने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत की और कहा, "इस प्रकार का केस पहली भी मुझ पर लग चुका है, लेकिन हैरान करने की बात यह है कि जो संस्था रजिस्टर्ड नहीं है और न हीं मेंबरशिप और अकाउंट है, उसकी मानहानि मैंने कैसे कर दी. हालांकि इस मामले में जज साहब ने मुझे जमानत दे दी है."
क्या था मामला:बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने 31 अगस्त 2019 को भिंड जिले में एक राजनीतिक कार्यक्रम में बीजेपी और आरएसएस पर एक बयान दिया था. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं वह भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं. इसी बयान को आधार मानकर अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया ने मानहानि का केस लगाया और इसी केस को लेकर विशेष न्यायालय ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को जमानत ही वारंट पर तलब किया था. जिसको लेकर आज पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह न्यायालय में पेश हुए जमानत मिलने के बाद इस मामले की सुनवाई 22 नवंबर को की जाएगी. digvijay singh present in gwalior court