मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में 20 कॉलेजों का मालिक निकला प्राइमरी टीचर, EOW की छापेमारी में आय से 1000 गुना ज्यादा संपत्ति मिली - gwalior primary teacher eow raid

मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने ग्वालियर में कार्रवाई करते हुए एक प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक के घर छापा मारा. चार ठिकानों पर हुई कार्रवाई में शिक्षक के पास से 1000 गुना अधिक संपत्ति का खजाना जब्त किया गया है. (gwalior primary teacher eow raid) (Primary teacher turned out owner of 20 colleges in MP)

gwalior primary teacher eow raid
प्राइमरी शिक्षक निकला काली कमाई का कुबेर

By

Published : Mar 26, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 7:15 PM IST

ग्वालियर।मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने ग्वालियर में कार्रवाई करते हुए एक प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक के घर छापा मारा. चार ठिकानों पर हुई कार्रवाई में शिक्षक के पास से 1000 गुना अधिक संपत्ति का खजाना जब्त किया गया है. EOW ने शनिवार को आय से अधिक संपत्ति के आरोप में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छापा मारा था जो 20 कॉलेजों का मालिक निकला. ईओडब्ल्यू के पुलिस उपाधीक्षक सतीश चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी.

प्राइमरी शिक्षक निकला काली कमाई का 'कुबेर'

क्या है मामला:ग्वालियर का रहने वाला सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के घर EOW की टीम ने ने छापा मारा है. सहायक शिक्षक के 4 ठिकानों पर एक साथ EOW ने कार्रवाई की. छापेमार कार्रवाई में शिक्षक के पास से हजार गुना अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है. दरअसल, EOW को सूचना मिली थी कि, सत्यम टावर में रहने वाले शिक्षक के पास से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है. जिसके बाद EOW की टीम को शिक्षक के घर से बड़ी संख्या में चेक बुक अकाउंट और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं. (gwalior primary teacher eow raid)

20 कॉलेजों का मालिक है शिक्षक: पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि, घाटीगांव में तैनात प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रशांत परमार के घर और अन्य परिसरों में छापेमारी की गई है. ईओडब्ल्यू के पुलिस उपाधीक्षक ने यह भी कहा कि, ग्वालियर और अन्य जगहों पर छापेमारी के बाद प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परमार के पास ग्वालियर-चंबल संभाग में डी.एड और बी.एड पाठ्यक्रम चलाने वाले 20 कॉलेज हैं. इन कॉलेजों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

शिक्षक निकला कुबेर:पुलिस उपाधीक्षक चतुर्वेदी के अनुसार, शिक्षक द्वारा अपने अब तक के काल में 25 से 30 लाख की सैलरी पाई है लेकिन असल में इनकी संपत्ति अभी तक 1000 गुना अधिक मिली है. इसके साथ ही इस कार्रवाई में या पता लगा है के इस सहायक शिक्षक के पास 20 कॉलेज जिसमें नर्सिंग कॉलेज भी शामिल है के अलावा, एक मैरिज गार्डन और एक स्कूल भी है. फिलहाल, शिक्षक के चार ठिकाने नूराबाद, सत्यम टॉवर, सत्यम कॉरपोरेट और कोटेश्वर स्थित दफ्तर में EOW की टीम की कार्रवाई जारी है. जब कार्रवाई पूरी होगी तब जाकर पूरी संपत्ति का आकलन हो सकेगा.

Last Updated : Mar 26, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details