ग्वालियर। ग्वालियर में शादी से लौट रही बस और कार की भीषण भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो महिला, दो पुरूष और एक बच्चा शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
सड़क हादसा : शादी से लौट रहे परिवार की कार को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, पांच लोग घायल - सड़क हादसा
ग्वालियर में शादी कर घर लौट रहे परिवार की कार और बस की टक्कर में बच्चा सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
सड़क हादसा
घटना हजीरा थाना क्षेत्र की है. हाईवे पर शादी कर घर लौट रहे परिवार की गाड़ी की बस से टक्कर हो गई. इस दौरान कार में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.