ग्वालियर। गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर में किये गए हजार बेड के अस्पताल के भूमि पूजन पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. भूमि पूजन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद गिरफ्तार किये गये मुरैना सांसद अनूप मिश्रा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार उन्हें मरवाना चाहती है.
अस्पताल भूमि पूजन विवाद: गिरफ्तारी के बाद बोले अनूप मिश्रा, कांग्रेस मुझे जान से मारना चाहती है - mp news
ग्वालियर में सिंधिया के भूमि पूजन विवाद के बाद बीजेपी नेता अनूप मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस उन्हें मारना चाहती है.
उन्होंने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने गए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने एक सांसद पर लाठी चलवाई, मिर्ची बम और आंसू गैस के गोले छोड़े. अनूप मिश्रा ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि सरकार उन्हें मारना चाहती है, फिर भी उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज की. लेकिन, कांग्रेस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठा मामला दर्ज कराया है. अब बीजेपी विरोध खत्म होने वाला नहीं है, बीजेपी कल भी आंदोलन करेगी.
गौरतलब है कि ग्वालियर में एक हजार बेड के अस्पताल के भूमि पूजन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोकने की कोशिश की थी. बीजेपी का कहना है कि इस अस्पताल के लिए भूमि पूजन बीजेपी सरकार के वक्त किया जा चुका है. इसी के चलते बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर मारपीट हुई.