छिंदवाड़ा।निजी लॉ कॉलेज की लापरवाही के चलते 12 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है, जिसके चलते छात्र काफी परेशान हैं. विश्वविद्यालय से लेकर कई अधिकारियों तक इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद परेशान छात्र छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के पास मामले में कार्रवाई की गुहार लेकर पहुंचे.
लॉ कॉलेज की मनमानी से अधर में छात्रों का भविष्य, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से लगाई मदद की गुहार - छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके
छिंदवाड़ा के निजी लॉ कॉलेज की लापरवाही के चलते 12 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है, जिसके बाद परेशान छात्र छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के पास मामले में कार्रवाई की गुहार लेकर पहुंचे.
विद्यार्थियों का कहना है की सतपुड़ा लॉ कॉलेज के 12 छात्रों को नौवें सेमेस्टर में एटीकेटी आई थी, उन्होंने अब 10वां सेमेस्टर पास कर लिया है और कालेज प्रबंधन ने ऑफलाइन उनसे नौवें सेमेस्टर की परीक्षा दिलवाई थी. लेकिन जब उनका रिजल्ट नहीं आया. तब सागर विश्वविद्यालय में इनकी जानकारी ली तो पता चला कि कॉलेज प्रबंधन ने उनका डाटा विश्वविद्यालय में भेजा ही नहीं है, जिस कारण उनका रिजल्ट अटक गया है.
अब छात्रों के सामने संकट खड़ा हो गया है कि अगर उनका रिजल्ट नहीं आया तो वे फेल हो जाएंगे और आने वाली किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे. इस मामले में छात्रों ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से विश्वविद्यालय से उनका रिजल्ट घोषित कराने की गुहार लगाई है और उन्हें पूरे मामले पर एक आवेदन दिया है.