छिंदवाड़ा। 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा, कमलनाथ को छिंदवाड़ा में ही घेरने की तैयारी कर रही है. इसके लिए प्रदेश भाजपा ने मंत्रियों, सांसदों, पूर्व सांसदों सहित कद्दावर नेताओं को छिंदवाड़ा की 7 विधानसभा सीटों पर तैनात कर दिया है. सभी नेताओं को प्रत्येक विधानसभा में जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दो मंत्री, दो सांसद सहित तीन दिग्गज के हाथों में कमान: छिंदवाड़ा में कमलनाथ को घेरने और भाजपा ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रत्येक विधानसभा में दिग्गज नेताओं को तैनात किया है. जिसमें दो मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, दो सांसद, दो आयोग के अध्यक्ष और 1 पूर्व सांसद हैं. छिंदवाड़ा विधानसभा की जिम्मेदारी प्रदेश के कृषि विकास व जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल को, चौरई विधानसभा का प्रभार राज्य के जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे को, तो वहीं परासिया विधानसभा की जिम्मेदारी होशंगाबाद-नरसिंहपुर के सांसद राव उदय प्रताप सिंह को दी गई है. सौंसर विधानसभा की जिम्मेदारी बालाघाट-सिवनी के सांसद ढालसिंह बिसेन को, अमरवाड़ा की जिम्मेदारी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व पूर्व प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन को, पांढुर्णा की जिम्मेदारी बैतूल के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल और जुन्नारदेव की जिम्मेदारी सीएम के करीबी व राज्यसभा निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे को सौंपी गई है.