छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश के खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के अवसर पर हुई घटना के विरोध में महाराष्ट्र के वाशिम में पदयात्रा निकाली तो कथावाचक देवकीनंदन महाराज को दुबई धमकी भरा फोन आया. कथावाचक को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके चलते अब उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए एक देश एक कानून को लेकर जोर दिया है. (Narrator Devkinandan Thakur Maharaj)
दुबई से फोन पर मिली जान से मारने की धमकी:मध्यप्रदेश के खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी, वहीं इस यात्रा पर पथराव किया गया था. इस हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र के वाशिम में हनुमान जयंती के अवसर पर पदयात्रा रैली निकाली थी, जिसके चलते कथावाचक देवकीनंदन महाराज को फोन पर दुबई से जान से मारने की धमकी मिली. अब उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है और कहा कि जब तक आखिरी सांस रहेगी, जब तक मैं सनातन धर्म का प्रचार करता रहूंगा.
राजस्थान में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पर जताया विरोध:राजस्थान के अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने शिव मंदिर समेत तीन अन्य मंदिरों को तोड़ दिया गया, जिस पर कथावाचक ने कहा कि हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की विकास के नाम पर अपमान ना किया जाए.