छिन्दवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है, कि जब प्रदेश में आग लग गई है तब शिवराज कुंआ को खोदने चले हैं. नौटंकी करके कोविड से जीतने की बात कर रहे हैं.
प्रदेश में आग लगने के बाद कुंआ खोद रही सरकार
छिंदवाड़ा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और प्रदेश की स्थिति पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में 7 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है.सरकार प्रदेश भर में अलग-अलग दिन लॉकडाउन की घोषणा कर रही है. पहले से सरकार ने कोई तैयारी नहीं की. इसका मतलब ये हुआ कि आग लगने के बाद अब कुंआ खोदने की तैयारी कर रही है. अगर सरकार आग लगने के पहले ही कुआं खोद देती, स्वास्थ सुविधाओं की तैयारी कर लेती तो आज प्रदेश के हालात इतने बुरे नहीं होते.
कमलनाथ का शिवराज पर निशाना, नौटंकी से नहीं भागेगा कोरोना 'नौटंकी कर रहे शिवराज'
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में ना तो दवाई है, ना इंजेक्शन है. ना ही अस्पतालों में बेड हैं. मरीज तड़प रहे हैं और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आग्रह जैसी नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार तैयारी कुछ नहीं कर रही है और नौटंकी करके जनता को धोखा दे रही है.
मैं चौकीदार नहीं हूं: दवा का इंतजाम करवा दूंगा, सरकार कालाबाजारी रोके
मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार
कमलनाथ ने कहा कि सरकार नौटंकी कर रही है और हकीकत छिपा रही है. प्रदेशभर के श्मशान घाटों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां हर दिन कितनी मौतें कोविड से हो रही हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री नौटंकी कर रहे हैं. इसलिए जिले के कलेक्टर भी जानकारी छिपा रहे हैं. क्योंकि जब प्रदेश का मुखिया ऐसा कर रहा है, तो कलेक्टर को भी करने में कोई दिक्कत नहीं है.