मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना को हराना है: कलेक्टर ने जन जागरूकता रथ को किया रवाना - mp news

शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जन जागरण रथ का शुभारंभ किया गया. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बढ़ते संक्रमण को देखकर आम जनता से अपील की है कि वहां सांकेतिक रूप से होली का पर्व मनाएं.

Collector flagged off public awareness chariot
जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना

By

Published : Mar 29, 2021, 6:05 PM IST

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा में कोविड-19 संक्रमण दोबारा अपने पैर पसार रहा है. संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जन जागरण रथ का शुभारंभ किया गया. संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र बॉर्डर से लगी सीमा को एहतियातन तौर पर बंद कर दिया गया है. आगामी समय में होने वाले त्योहारों को लेकर सांकेतिक रूप से मनाने के लिए कहा गया.

  • जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने रवाना किया. उन्होंने कहा कि दोबारा से कोविड-19 का संक्रमण जिले में बढ़ते जा रहा है. एहतियातन तौर पर सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी के चलते कलेक्ट्रेट प्रांगण से जन जागरण रथ का शुभारंभ किया गया.

दूसरी लहर का पहला लॉकडाउन: व्यापार मेले में कारोबारियों को छूट

  • 31 मार्च तक बसों का आवागमन भी बंद कर दिया गया

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बढ़ते संक्रमण को देखकर आम जनता से अपील की है कि वहां सांकेतिक रूप से होली का पर्व मनाएं. दूसरे त्योहार भी सांकेतिक रूप से ही मनाएं. उन्होंने कहा कि संक्रमण से आम जनता और सावधानी बरतें. मास्क लगाकर घूमने और सोशल डिस्टेंस का पालन करें को लेकर जोड़ दिया. महाराष्ट्र से लगी सीमा होने के कारण संक्रमण की रोकथाम के लिए बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाई गई है. वहीं 31 मार्च तक बसों का आवागमन भी बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details