मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नकुलनाथ की कार्यकर्ताओं को नसीहत, कहा- डिजिटल टेक्नोलॉजी में सभी को होना होगा एक्टिव - डिजिटल टेक्नालॉजी का करे उपयोग

छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को डिजिटल टेक्नोलॉजी में एक्टिव होने की नसीहत दी है. नकुलनाथ ने कहा कि, अब सारा काम टेक्नालॉजी से ही हो रहा है.

chhindwara
नकुलनाथ, कांग्रेस सांसद

By

Published : Aug 25, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 5:14 PM IST

छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और स्थानीय सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नकुलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम पर एक्टिव होने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि, आने वाला चुनाव हम डिजिटिल टेक्नालॉजी के जरिए ही लड़ेंगे.

नकुलनाथ, कांग्रेस सांसद

नकुलनाथ ने कहा कि, पहले चुनाव झंडे, बैनर, पोस्टर के माध्यम से लड़े जाते थे. अब चुनाव डिजिटल माध्यम व्हाट्सएप, फेसबुक और ईमेल के जरिए लड़ा जाएगा. इसलिए हम सभी अब डिजिटल युग में खुद को एक्टिव करना है. उन्होंने कहा कि, अब चुनाव लड़ने का दौर बदल चुका है. अब कोरोना वायरस ने सभी को सिखा दिया कि, डिजिटल माध्यम का कैसा उपयोग किया जाता है और आज का समय डिजिटल युग का है. जहां व्हाट्सएप, फेसबुक और ईमेल के जरिए ही सारे काम हो रहे हैं. इसलिए हम सभी अब डिजिटल माध्यम से ही अपनी पार्टी का प्रचार करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे.

Last Updated : Aug 25, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details