छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के तीनों कृषि कानून वापस (Farm laws repeal) लेने के ऐलान के बाद छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ (Chindwada MP Nakul Nath) ने ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाते हुए शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की है (compensation and job for families of martyr farmers).
किसानों पर लगाए गए मुकदमे वापस ले सरकार, शहीद के परिजनों को नौकरी की मांग
छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा सरकार की हठधर्मिता के चलते देश का अन्नदाता 1 साल से तीन काले कानून हटाने के लिए संघर्षरत है और बर्बरता झेल रहा है सरकार के तमाम प्रयासों के बाद जब आंदोलन नहीं टूटा और चुनाव नजदीक है तब भाजपा सरकार ने तुरंत रुख बदल लिया परंतु किसानों के बलिदानों का क्या होगा ?
Farm Laws Repeal: छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजे के साथ नौकरी देने की उठाई मांग
तीनों कृषि कानून की वापसी (Farm laws repeal) के ऐलान के बाद छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने सरकार से किसानों पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की है.
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि देश के किसानों की असल जीत तो तब होगी जब संसदीय प्रणाली के तहत तीन काले कृषि कानून वापसी के साथ फसलों की एमएसपी सुनिश्चित होगी. किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी के साथ आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा राशि मिलेगी.
अधूरी जीत पर खत्म नहीं होगा आंदोलन, MSP पर कानून जरूरी : हन्नान मोल्लाह
पहले भी सांसद नकुल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कृषि कानूनों को बताया था गलत
छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) पहले भी किसानों के लिए संसद में लाए गए तीनों कानून को गलत बता चुके हैं इसके लिए उन्होंने छिंदवाड़ा में आंदोलन भी किया था और मोदी सरकार पर जमकर तंज भी कसा था.