दमोह में करीब एक दर्जन ट्रेड यूनियन के कर्मचारी और मजदूर हड़ताल पर नजर आए. कर्मचारी और मजदूर अनेक स्थानों पर हड़ताल के रूप में रैली निकाली ज्ञापन सौंपा. नारेबाजी की साथ ही केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर पूरा करने की मांग भी दोहराई. इन मांगों में जीएसटी से लेकर ऑनलाइन मार्केटिंग पर भी प्रतिबंध की मांग की गई है. हालांकी भारत बंद का असर नहीं दिखा सुबह से ही शहर की दुकाने खुली रहीं.
ट्रेड यूनियनों ने बुलाया भारत बंद, राजधानी में भी दिखा असर
14:01 January 08
दमोह में हड़ताल रही पर बंद का नहीं दिखा असर
14:01 January 08
भोपाल में आयकर विभाग के कर्मचारी अधिकारियों ने की हड़ताल
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आयकर विभाग के कर्मचारी अधिकारियों ने की हड़ताल. नई पेंशन योजना वापस लिए जाने तथा सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने समेत रखी 10. इस हड़ताल में जेसीए के सभी सदस्य शामिल हुए. हड़ताल का व्यापक प्रभाव यह हुआ कि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की 59 में से 50 शाखाओं में ताले पड़े रहे.
13:43 January 08
बैतूल जिले के सभी एमआर हड़ताल पर
बैतूल के नेहरू पार्क चौक पर दवाओं पर शून्य जीएसटी लगाने और काम के घंटे तय करने समेत दो दर्जन मांगो को लेकर देश के मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन हड़ताल पर है. एसोसिएशन मांग है कि 21 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन, 10 हजार रुपए पेंशन, स्थाई काम स्थाई भर्ती लागू की जाए.
13:42 January 08
ग्वालियर में नहीं दिखा भारत बंद का असर
शहर में सब्जी मंडी सहित बाजार की सभी दुकानें खुल चुकी हैं. साथ ही भारत बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि कोई उपद्रव ना हो सके. शहर में पूरी तरह से शांति है और भारत बंद का असर भी असर देखने को नहीं मिल मिल रहा है.
13:22 January 08
इंदौर में बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारी भी हड़ताल पर
बैंकिंग सेक्टर के सैकड़ों अधिकारियों कर्मचारियों ने शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में रैली निकाली. बैंकिंग सेक्टर के अधिकारियों ने आरोप लगाया की आज की हड़ताल के बाद बैंकिंग की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि मोदी सरकार के खिलाफ आगामी रणनीति के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाए हालांकि इस मामले में बैठक के बाद ही रणनीति तय होगी.
13:21 January 08
इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में दो एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया प्रदर्शन
आज देश में बैंक,पॉलिसी बीमा तथा टेलीकॉम क्षेत्र,कॉलेज इसमें बंद को लेकर समर्थन दे रहे हैं. इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में दो एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया है. वहीं ईटारसी स्टेशन पर शाम 5 बजे से प्रदर्शन होगा.
13:06 January 08
जबलपुर में भी दिखा भारत बंद का असर
केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जारी ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल का असर जबलपुर में भी नजर आ रहा है. केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों सहित बैंक, बीमा कंपनी, डाक, रेलवे और संचार कार्यालय में भी कामकाज इस हड़ताल और भारत बंद की वजह से प्रभावित हो रहा है.
12:53 January 08
उज्जैन में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियन की हड़ताल
उज्जैन में हड़ताल का मिला-जुला असर दिखाई दिया. शहर की सभी दुकानें खुली रहीं, लेकिन ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता टावर चौक पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की.
रेलवे, बीमा, आगनबाडी ,एमपीबी, एलआईसी, बीएसएनएल, सहित कई यूनियनों ने इसका समर्थन है.
10:57 January 08
राजधानी भोपाल में दिखा हड़ताल का असर, बैंक कर्मचारियों ने निकाली रैली
भोपाल। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देश भर के 10 ट्रेड यूनियनों ने बंद बुलाया है. इसमें बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारी भी शामिल हैं. जिसके चलते भोपाल में बैंक कर्मचारी यूनियन ने रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज किया है.
TAGGED:
trade unions bharat bandh