CM और मंत्रियों के आज के कार्यक्रम के साथ ही जानें प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास, देखिए 'MP आज'
मध्य प्रदेश में आज दिनभर रहेगी क्या हलचल, प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास, एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर पर रहेगी हमारी नजर, देखिए एमपी आज ईटीवी भारत मध्य प्रदेश पर.
MP आज
भोपाल। मंकर संक्रांति के पर्व पर आज नर्मदा के घाटों पर लगेगी श्रद्धालुओं की भीड़, आज के दिन तिल लगाकर स्नान करने का होता है विशेष महत्व, मकर संक्रांति के पर्व पर होशंगाबाद में रुकेगी छह अतिरिक्त ट्रेनें.
- बाबा महाकाल मंदिर में आज से 20 दिव्यांगों को मिलेगी वीआईपी दर्शन की सुविधा, एक-एक असिस्टेंट भी रह सकेगा दिव्यांगों के साथ.
- 15 सांसदों का दल आज करेगा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का दौरा, आदर्श मार्ग, स्मार्ट सिटी और स्वच्छता का देखेंगे काम.
- मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में रहेंगे मौजूद, नववर्ष के कार्यक्रम में पत्रकारों से करेंगे चर्चा, पार्टी कार्यालय में भी कर सकते हैं बैठक.
- सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल और पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल आज भोपाल में रहेंगे मौजूद, विभागीय कामों की करेंगे समीक्षा.
- खेल मंत्री जीतू पटवारी का इंदौर दौरा आज, तो देवास जिले के दौरे पर रहेगी चिकित्सा मंत्री विजया लक्ष्मी साधौ, ग्वालियर में मौजूद रहेगी महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी.
- बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक आकाश विजयवर्गीय इंदौर में आयोजित पतंगबाजी महोत्सव में होंगे शामिल, उड़ाएंगे सीएए के समर्थन वाली तिरंगा पतंगें.
- भोपाल के अंकुर मैदान पर मंकर संक्रांति के पर्व पर आज होगी पतंगबाजी, ग्वालियर और जबलपुर में भी होगा पतंगबाजी का आयोजन.
- जबलपुर में आज लगेगी सेना के हथियारों की प्रदर्शनी, प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे आम लोग, लोगों को हथियारों के बारे में बताएंगे सेना के जवान.
- भोपाल से दिल्ली के लिए इंडिगो की चौथी उड़ान आज से होगी शुरू, अभी तक इंडिगो की ओर से भोपाल दिल्ली रूट पर थी तीन फ्लाइटें, चौथी उड़ान शुरू होने से भोपाल और दिल्ली के बीच 9 उड़ानें हो जाएंगी.
Last Updated : Jan 15, 2020, 10:16 AM IST