भोपाल। राजधानी पुलिस लाइन ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख 51 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ कलर प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही नकली नोट के सप्लाई और गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने 5 लाख के नकली नोट के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कलर प्रिंटर सहित कई उपकरण जब्त - भोपाल
राजधानी पुलिस लाइन ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, आरोपियों के पास से 5 लाख 51 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ कलर प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि रातीबड़ थाना क्षेत्र में वसीम नामक युवक नकली नोटों के साथ घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने वसीम को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली. वसीम के पास से 45 हजार रुपए के जाली नोट बरामद हुए जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस संबंध में और कड़ाई से पूछताछ की. जाहं आरोपी ने इसमें शामिल अपने दो और साथियों के नाम बताएं. महाराष्ट्र के जलगांव से सद्दाम और भूपेंद्र पाटील नाम के आरोपियों को पुलिस ने नकली नोटों के साथ पकड़ा.
पुलिस ने बताया कि आरोपी सद्दाम जलगांव में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है. इसके पास से पुलिस ने करीब तीन लाख से ज्यादा के जाली नोट बरामद किए हैं. इसके साथ ही आरोपी सभी नोटों को कलर प्रिंटर से छपते थे जिसके लिए साधारण कागज इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस ने उस प्रिंटर को भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो हजार, पांच सौ, दो सौ, सौ और पचास समेत 20 रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं.