मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Uttarkashi Bus Accident: आज IAF के विमान से खजुराहो आयेगा मृतकों का शव, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश - सीएम शिवराज सिंह चौहान

उत्तरकाशी के डामटा में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. अब शवों को देहरादून से एयरलिफ्ट कर मध्यप्रदेश पहुंचाया जाएगा, इसके लिए वायुसेना का विमान मंगाया गया है. आज सुबह मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में दुर्घटनास्थल पहुंचे. उत्तराखंड सरकार ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.

Shivraj Singh Chouhan met Uttarkashi Bus Accident Injured People in Dehradun and visited the accident site
उत्तरकाशी बस हादसा

By

Published : Jun 6, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 12:21 PM IST

उत्तरकाशी/देहरादून/भोपाल।उत्तरकाशी बस हादसे में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. जबकि, चार घायलों का इलाज जारी है. नौगांव और बड़कोट में शवों के पोस्टमार्टम के बाद देहरादून भेज दिया गया है. शवों को मध्यप्रदेश पहुंचाने के लिए एयर फोर्स के विमान मंगाए गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात देहरादून पहुंचे. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. इधर, उत्तराखंड सरकार ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.

एयर लिफ्ट किया या जायेगा मृतकों का पार्थिव शरीर:हादसे की सूचना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी देहरादून पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि- " सभी पार्थिव देह सुबह 10:00 बजे तक देहरादून पहुंच जायेगी. इसके बाद भारतीय वायु सेना (IAF) के विमान की मदद से हम सभी पार्थिव देह खजुराहो रवाना करेंगे. खजुराहो में हमारी गाड़ियां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों के पार्थिव देह को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी. हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ मध्य प्रदेश उनको पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए."

बस का हुआ था स्टेयरिंग फेलः एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई. ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन पहाड़ से टकराकर बस खाई में गिर गई. मध्य प्रदेश के 3 यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं, उनका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की राशि देंगे. घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे.

घटनास्थल डामटा पहुंचे सीएम धामी और शिवराज चौहानःशिवराज चौहान ने इलाज के संदर्भ में डॉक्टर्स से भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज की उत्तम व्यवस्था की जाएगी. इलाज में कोई कसर नहीं रहने देंगे. हमारा पूरा प्रयास है कि बेहतरीन इलाज के साथ सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हो सकें. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह घटनास्थल डामटा पहुंचे. दोनों मुख्यमंत्री ने जाना कि हादसा कैसे हुआ.

पीएम मोदी ने घटना पर जताया शोक: प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी उत्तरकाशी ने हुई इस सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि 'उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है'.

मुआवजे की घोषणा:सीएम शिवराज ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट में लिखा है दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, उत्तराखंड परिवहन विभाग ने दुर्घटना में मृतकों को एक-एक लाख रुपये और गंभीर घायलों को 40 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

मृतकों के नाम-

  1. अनिल कुंवर पुत्र जागेश्वर प्रसाद (उम्र 50 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  2. मेनका कटेहा पत्नी लूले (उम्र 56 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  3. रामकुवर (उम्र 58 वर्ष), निवासी- सांठ एसपी सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  4. उमा देवी पत्नी दिनेश कुमार द्विवेदी (उम्र 59 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  5. अवधेश पांडे पुत्र पवाई (उम्र 62 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  6. राजकुमार (उम्र 58 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  7. रूप नारायण (उम्र 62 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  8. गीताबाई पत्नी राज जी राम (उम्र 64 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  9. राजकुमार पुत्र मरुराम (उम्र 39 वर्ष), निवासी- कक गुनोट, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  10. शीला बाई पत्नी राम भरोसे (उम्र 60 वर्ष) निवासी- अमानगंज, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  11. जनक कुंवर पुत्र मानसिंह (उम्र 50 वर्ष), निवासी- छतरपुर, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  12. जागेश्वर (उम्र 7 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  13. बांके बिहारी (उम्र 70 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  14. रामसजी पत्नी बांके बिहारी (उम्र 54 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  15. सोमत रानी पत्नी गजराज सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  16. सरन सिंह पुत्र चंदन सिंह (उम्र 50 वर्ष), जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  17. बद्री शर्मा (उम्र 64 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  18. चंद्र काली पत्नी बद्री प्रसाद (उम्र 50 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  19. सरोजी बाई (उम्र 50 वर्ष) निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  20. करन सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  21. हरिनारायण दुबे (उम्र 61 वर्ष) निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  22. शंकुतला पत्नी अवधेश (उम्र 58 वर्ष), निवासी- पवई, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  23. राम भरोसे (उम्र 60 वर्ष), निवासी- एसपी सुनवानी, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  24. दिनेश कुमार (उम्र 60 वर्ष), निवासी- एसपी सुनवानी, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  25. राजाराम पुत्र बुद्धि सिंह (उम्र 65 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  26. विक्रम बोरा पुत्र केसर सिंह बोरा (उम्र 29 वर्ष), निवासी- अल्मोड़ा, उत्तराखंड.

घायलों के नाम

  1. उदय सिंह पुत्र श्याम सिंह (उम्र 63 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  2. हीरा सिंह पुत्र धर्म सिंह (उम्र 45 वर्ष), निवासी- पिथौरागढ़, उत्तराखंड
  3. हाथी राजा पत्नी उदय सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  4. राजकुमार पुत्र नकलूम (उम्र 58 वर्ष)

मृतकों के शव जौलीग्रांट हॉस्पिटल देहरादून के लिए भेज दिए गए हैं. बिक्रम बोरा पुत्र केसर सिंह, पापगढ़, अल्मोड़ा का शव सीएचसी नौगांव में रखा गया है. उनके परिजन आ रहे हैं. पोस्टमार्टम और पंचनामा की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 28, 2022, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details