मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अधिकारी मांग रहे मन माफिक पद, कमलनाथ के राज में मजाक बन गया प्रशासनः शिवराज सिंह - एमपी में डीजीपी पर विवाद

शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति की खबरों के बीच कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है, अधिकारी खुद अपने लिए मन माफिक मद मांग रहे हैं.

shivraj singh chauhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Feb 10, 2020, 1:47 PM IST

भोपाल। प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर चल रहीं हलचलों के बीच एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके खुद को डीजीपी के पद के लिए योग्य बताया है, जिस पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि, 'प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है, अधिकारी खुद अपने लिए मन माफिक मद मांग रहे हैं'.

सूबे के पूर्व मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि कमलनाथ सरकार के राज में प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है. व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं, ऐसा लग रहा है कि, जनता के हित और प्रदेश की प्रशासनिक नियंत्रण की स्थिति कांग्रेस के राजनीतिक हितों की बलि चढ़ जायेगी ? अधिकारी स्वयं कहने लगे हैं कि, उन्हें फलां पद चाहिए. प्रदेश मजाक बनकर रह गया है.

इससे पहले शिवराज सिंह ने प्रदेश सरकार पर वर्तमान डीजीपी वीके सिंह को हटाने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा कि सरकार कर्तव्य परायण डीजीपी वीके सिंह को हटाने का प्रयास कर रही है और दूसरी ओर लोकतंत्र का अपमान करने वाले कलेक्टर को बनाए रखना चाहती है. सरकार को इसको अहम का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए. सरकार को सत्य और न्याय के पाले में होना चाहिए, न कि झूठ व अन्याय के.

शिवराज कमलनाथ सरकार के खिलाफ सबसे मुखर होकर निशाना साध रहे हैं. बड़ी बात यह भी है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपने गठन के बाद से ही अधिकारियों के तबादलों के मामले में विपक्ष के निशाने पर रही है. लेकिन अब डीजीपी पद के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की पोस्ट आने के बाद मामला गर्माता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details