भोपाल।आज से शुरु होने वाले विधानसभा बजट सत्र के पहले शिवराज सिंह चौहान बीजेपी विधायकों से चर्चा कर रहे हैं. इन विधायकों से बाहर का कोई भी व्यक्ति नहीं मिल पा रहा है. आज सुबह नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने भी विधायकों से मुलाकात की है.
शिवराज-गोपाल ने बीजेपी विधायकों से की चर्चा, सीधे विधानसभा पहुंचेंगे सभी MLA - BHOPAL
शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने होटल आमेर ग्रीन में रुके सभी बीजेपी विधायकों से चर्चा की है. बताया जा रहा है कि सभी बीजेपी के विधायक होटल से सीधे विधानसभा के लिए रवाना होंगे.
शिवराज सिंह चौहान
हालांकि आज की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट जैसे किसी बात का जिक्र नहीं किया गया है. अब देखना यह होगा कि आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बीजेपी क्या कदम उठाती है. बताया जा रहा है सभी विधायकों को बसों से ही विधानसभा के लिए भेजा जाएगा. बीजेपी नेताओं का दावा है कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. इसलिए आज ही सदन में फ्लोर टेस्ट होना चाहिए.