भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को सौगात दी है. सीएम ने आज शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ाने की घोषणा कर दी है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) अगस्त माह से लागू होगा.
DA Hike in MP: एमपी के सरकारी कर्मचारियों को सौगात, महंगाई भत्ते में 3% का इज़ाफा, 34% हुआ DA
11:43 August 01
वर्तमान में 31% है महंगाई भत्ता, 3% बढ़ाकर देगी सरकार
DA में 3% की बढ़ोत्तरी: सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता 34% करने का ऐलान किया है. वर्तमान में कर्मचारियों का DA 31% है, जिसमें 3% का इजाफा किया जा रहा है. तीन प्रतिशत के इज़ाफे के साथ महंगाई भत्ता 34% हो जायेगा. यह महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर होगा.
आज से बदल गए ये 4 नियम, जो डालेंगे आप पर प्रभाव, पढ़ें खबर
सरकार पर आयेगा इतना भार:महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले से सरकार पर इस वित्तीय वर्ष में लगभग रुपए 625 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. पेंशनर्स की मंहगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति प्राप्त कर इसी अनुसार बढ़ाया जाएगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त के वेतन से लागू होगा जिसका सितंबर माह में भुगतान होगा.