भोपाल/दिल्ली । देशभर में कुपोषण को रोकने के लिए बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार को कुछ सुझाव दिया. राज्यसभा में सिंधिया ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. सिंधिया ने विनिवेश और वित्त बिल पर अपनी राय जाहिर की.
सिंधिया ने कुपोषण पर दी सरकार को राय
राज्यसभा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुपोषण पर हुई बहस में अपनी बात रखी. सिंधिया ने कुपोषण से जंग जीतने के लिए सरकार को कुछ सुझाव दिए. सिंधिया ने कहा कि केन्द्र में एक स्वतंत्र कुपोषण उन्मूलन प्राधिकरण की स्थापना हो. जो देश में कुपोषण को खत्म करने के लिए कार्ययोजना तैयार करे. ये प्राधिकरण स्वतंत्र फैसले ले सके. साथ ही एक टीम के जरिए जमीनी स्तर पर काम कर सके.
बजट और वित्त बिल पर बधाई