भोपाल। उपचुनाव के लिए भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का विवादित बयान बवाल का सबब बन चुका है. बीजेपी के बाद अब सपाक्स पार्टी ने बरैया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सपाक्स के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और फूल सिंह बरैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
फूल सिंह बरैया के खिलाफ सपाक्स ने खोला मोर्चा, कांग्रेस से कार्रवाई की मांग - कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है. सपाक्स ने बरैया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है, साथ ही कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सपाक्स पार्टी का कहना है कि, फूल सिंह बरैया ने जिस तरह से सवर्णों और सवर्ण महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, वो बहुत ही निंदनीय है, वे जिसका विरोध करते हैं. साथ ही कांग्रेस पार्टी से मांग करते हैं कि, फूल सिंह बरैया को पार्टी से निष्कासित करें, नहीं तो सपाक्स पार्टी आगे उग्र प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि, कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए फूल सिंह बरैया कह रहे हैं कि, 'अभी भी वक्त है, अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जाग जाना चाहिए, वर्ना सवर्ण देश को हिंदू राष्ट्र बना देंगे'.अपने संबोधन में उन्होंने सवर्ण महिलाओं के लिए काफी अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था.