भोपाल। मध्य प्रदेश में बालिका कल्याण की दिशा में लगातार विभिन्न येाजनाओं को अमली-जामा पहनाया जा रहा है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संकल्प को पूरा करने के प्रयास जारी हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार की सुकन्या समृृद्धि योजना के तहत अब तक प्रदेश में 23 लाख खाते खोले जा चुके हैं. इस वित्तवर्ष में पांच लाख 68 हजार खाते खुले हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के संकल्प को पूरा करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को उपयोगी माना है. यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि योजना को लागू करने में मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रथम है.
डाक विभाग के सहयोग से खुले लाखों खाते
सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक करीब 23 लाख खाते खुलवाने की उपलब्धि अर्जित की है. जिसमें कुल 4238 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का संग्रहण हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में डाक विभाग के सहयोग से वर्तमान वित्त वर्ष में पांच लाख 68 हजार से ज्यादा सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए. सीएम ने कहा कि योजना ने प्रदेश की बेटियों के सशक्तिकरण को नई दिशा दी है. अभिभावकों और बेटियों ने भी योजना को भरपूर समर्थन दिया है.