नीमच। मनासा मॉब लिंचिंग मामले में आरोपी पूर्व बीजेपी पार्षद के पति दिनेश कुशवाह पर धारा 304/2 और 302 का मामला दर्ज कर लिया गया है. यहां एक बुजुर्ग भंवरलाल जैन की मुसलमान होने के शक में पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस पूरे मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की है. कमलनाथ ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा है कि आखिर प्रदेश में यह क्या हो रहा है.
दिग्विजय ने पूछा क्या भाजपा नेता की गिरफ्तारी होगा? :कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर आरोपी दिनेश कुशवाहा को बीजेपी नेता करार दिया. उन्होंने लिखा कि "मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा के दिनेश कुशवाहा के खिलाफ (आईपीसी) धारा 302 (हत्या) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. देखते हैं कि उन्हें गिरफ्तार किया जाता है या नहीं।"
मॉब लिंचिंग के ज्यादातर मामलों में आरोपी भाजपा से जुड़े:इसके अलावा कमलनाथ ने प्रदेश में पिछले दिनों हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि "आखिर मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, गुना में पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया गया, महू, मंडला के बाद अब नीमच के मनासा में भंवरलाल जैन नाम के बुजुर्ग को पीट पीटकर मार डाला गया. उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीमच के आरोपी भी सिवनी की घटना में शामिल लोगों की तरह भाजपा से जुड़े हैं. कमलनाथ ने कहा कि सरकार केवल घटनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है जबकि अपराधी मुक्त घूम रहे हैं.
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई- bjp:कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए राज्य भाजपा के सचिव रजनीश अग्रवाल ने पीटीआई से कहा, "घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, आरोपी एक आरोपी ही है और इसका पार्टी की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. इस तरह के कृत्य में शामिल लोगों में से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हमारी पार्टीॉ और सरकार कानून के शासन में विश्वास करती है." उन्होंने कांग्रेस पर ही आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकारें अपराधियों को बचाने में शामिल रही हैं. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि आरोपी दिनेश कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है.
यह है पूरा मामला:मध्य प्रदेश के नीमच से लिंचिंग की हैवानियत भरी वारदात सामने आई है. जिसने एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट पीटकर जान ले ली गई. घटना 18 मई की है, जब देर रात एक व्यक्ति एक 65 साल के बुजुर्ग को पीट रहा था. घटना के अगले दिन इसका वीडियो भी सामने आया. जिससे मृतक का नाम भंवरलाल जैन होने का खुलासा हुआ. भंवरलाल जैन को मुसलमान होने के शक के चलते पूछताछ के नाम पर जमकर पीटा गया. घटना की अगली सुबह बुजुर्ग का शव सड़क पर मिला. परिजनों के आने के बाद यह खुलासा हुआ कि वीडियो मनासा का है. जिस शख्स की मौत हुई है वो रतलाम का रहने वाला है.पीटने वाले शख्स की पहचान BJP की पूर्व पार्षद के पति दिनेश कुशवाह के रुप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में पहले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था, बाद में महिला नेता के पति के खिलाफ IPC की धारा 302 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया.
परिजनों ने बताया बुजुर्ग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी: मृत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. घटना को लेकर भंवरलाल के परिजनों ने बताया किभंवरलाल जैन बचपन से ही मंदबुद्धि थे. वे पिछले 15 मई को अपने घर से चित्तौड़गढ़ के लिए निकले थे जहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होना था. पिछले 5 दिनों से इनके परिजन इन्हें तलाश रहे थे, लेकिन मृतक मनासा कैसे पहुंचा इस बात की जानकारी उनके परिवार वालों को भी नहीं है.
15 मई को पूरे परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ राजस्थान देवता पूजने के लिए गए थे. 16 मई को देर शाम 5 बजे के करीब वे लापता हो गए थे, जिनकी गुमशुदगी का मामला चित्तौड़गढ़ थाने में भी दर्ज करवाया गया है.