भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही दुराचार की घटनाओं को लेकर प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि ऐसे दुराचारियों को बीच सड़क पर खड़े कर गोली मार देनी चाहिए या फिर फांसी पर चढ़ा देना चाहिए, ऐसे लोगों के लिए ना कोई दलील, ना कोई अपील और ना ही कोई वकील की नीति अपनानी होगी. मंत्री की सैर ठाकुर ने कहा कि इस को लेकर वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करेंगी.
पिछले दिनों हुई कई बड़ी वारदात
प्रदेश में लगातार मासूमों से दुराचार की घटनाएं सामने आ रही है। वही पिछले दिनों नामावर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है.
यह घटना पूरी तरह से शांत भी नहीं हो पाई की अलीराजपुर जिले से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई, जहां बोरी थाना क्षेत्र में एक युवती को पेड़ से लटका कर लाठियों से पीटा गया.
5 जुलाई को गुना जिले के एक गांव में 20 वर्षीय युवक ने 3 साल की बच्ची के साथ घृणित काम किया.
4 जुलाई को भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई.