मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बयान, दुराचारियों को सड़क पर खड़ा कर मार देनी चाहिए गोली - Namavar incident

मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि ऐसे दुराचारियों को बीच सड़क पर खड़े कर गोली मार देनी चाहिए या फिर फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.

Culture Minister Usha Thakur
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर

By

Published : Jul 6, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 5:03 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही दुराचार की घटनाओं को लेकर प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि ऐसे दुराचारियों को बीच सड़क पर खड़े कर गोली मार देनी चाहिए या फिर फांसी पर चढ़ा देना चाहिए, ऐसे लोगों के लिए ना कोई दलील, ना कोई अपील और ना ही कोई वकील की नीति अपनानी होगी. मंत्री की सैर ठाकुर ने कहा कि इस को लेकर वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करेंगी.

उषा ठाकुर, संस्कृति मंत्री

पिछले दिनों हुई कई बड़ी वारदात

प्रदेश में लगातार मासूमों से दुराचार की घटनाएं सामने आ रही है। वही पिछले दिनों नामावर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है.

यह घटना पूरी तरह से शांत भी नहीं हो पाई की अलीराजपुर जिले से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई, जहां बोरी थाना क्षेत्र में एक युवती को पेड़ से लटका कर लाठियों से पीटा गया.

5 जुलाई को गुना जिले के एक गांव में 20 वर्षीय युवक ने 3 साल की बच्ची के साथ घृणित काम किया.

4 जुलाई को भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई.

26 जून पन्ना जिले में एक पिता ने अपनी ही 17 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया.

7 जून को नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के साथ दुराचार के बाद हत्या की गई.

जानें, कोरोना काल में क्या काम कर रहा MP का anand department? मंत्री usha thakur ने की है तारीफ

मंत्री बोलीं ऐसे लोगों को मार दी जाए गोली

उधर मध्य प्रदेश में लगातार हो रही महिला दुराचार की घटनाओं को लेकर प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पहले ही दुराचार खासतौर से बच्चियों के साथ होने वाली दुराचार को रोकने कड़े कानून बनाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में इस तरह की घटनाएं नहीं रुक रही, वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करेंगी कि ऐसे नर पिशाचो को बीच सड़क पर खड़े कर गोली मार देनी चाहिए या फिर उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह संस्कारों में कमी का नतीजा है, समाज में संस्कार की कमी से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, ऐसी घटनाओं को लेकर पूरे समाज को सोचना होगा.

Last Updated : Jul 6, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details