भोपाल।पूरे मध्य प्रदेशमें इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी भोपाल में ही अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है. रविवार को छतरपुर जिले के नौगांव में 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो देश के सबसे गर्म शहरों में दूसरे नंबर पर रहा. प्रदेश के 21 शहरों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. जबकि, ग्वालियर सतना, खजुराहो सहित कई इलाकों में लू चली. मौसम विभाग (MP Weather Department) का कहना है कि एमपी में अभी कुछ दिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. (MP Weather Update)
गर्मी से तप रहा नौगांव:मध्य प्रदेश का नौगांव गर्मी से तप रहा है. रविवार को यहां का पार 47 डिग्री को छू गया. वहीं, राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.3 रिकॉर्ड किया गया. इंदौर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री, न्यूनतम तापमान 26, डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
चार बड़े शहरों का तापमान: सोमवार को 12:30 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 38, ग्वालियर का 42 और जबलपुर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम प्रणालियों के कमजोर होने के कारण वातावरण में नमी नहीं आ रही है, इसलिए प्रदेश में गर्मी पड़ रही है. इंदौर के मौसम को लेकर वैज्ञानिकों ने बताया कि शहर में 11 जून से बादल छाने के आसार हैं. पूरे शहर में तो नहीं, लेकिन कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.