भोपाल। मध्य प्रदेश के 44 जिलों में 11 नगर निगम और 133 नगर निकायों में हुए प्रथम चरण के मतदान में 60 फीसदी के आसपास मतदान दर्ज किया गया है. निर्वाचन आयोग के पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक आगर मालवा में 88 प्रतिशत और रतलाम में 83.70 फीसदी सबसे अधिक मतदान दर्ज किया है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे कम 43.80 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है जो पिछले बार हुए मतदान से लगभग 16 फीसदी कम रहा. मारपीट और छुटछुट हाथापाई की घटनाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के टकराव की कुछ घटनाएं भी सामने आई, लेकिन प्रदेशभर में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. प्रथम चरण में हुए मतदान के नतीजे 17 जुलाई को आएंगे.
EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत:बुधवार को मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 11 नगर निगम 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद के लिए मतदान हुआ. जिसमें 11 महापौर और 2802 पार्षदों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. प्रथम चरण में 11 नगर पालिक निगमों में कुल 101 महापौर पद के प्रत्याशी और 133 निकायों में दो हजार 850 पार्षद के पद थे. इनमें से 42 पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.पहले चरण में 1.4 करोड़ से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इंदौर में मतदाताओं को धमकाने का मामला:इंदौर में कुछ मतदान केंद्रों पर गुंडागर्दी, पार्टी कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने और मतदाताओं को धमकाने और वोटिंग प्रभावित करने की शिकायतें भी सामने आईं. जिसपर कलेक्टर ने मनीष सिंह ने शिकायतों की त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं. वार्ड 58 के कांग्रेस प्रत्याशी अनवर कादरी के खिलाफ गुंडागर्दी और मतदाताओं को धमकाने की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बिचोली क्षेत्र में कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल के खिलाफ मतदान को प्रभावित करने और मतदाताओं को धमकाने के वोट डालने से रोकने की शिकायत पर भी जांच के आदेश दिए हैं.