मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP पुलिस से मम्मी की शिकायत करने वाले बच्चे से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की बात, बोले- दिवाली पर देंगे सरप्राइज

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में 3 साल के एक बच्चे की मासूमियत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बच्चे और थाना प्रभारी से भी फोन पर बात की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चा पुलिस स्टेशन जाकर अपनी मां की शिकायत कर रहा है क्योंकि वह उसे चॉकलेट नहीं खाने देती. (narottam mishra Tolk With 3 Year Old child) (child To complained her mother in police station) (Burhanpur child Viral video)

narottam mishra Tolk With 3 Year Old child
बच्चे से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की फोन पर बात

By

Published : Oct 18, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 12:28 PM IST

भोपाल।गलत करने पर पुलिस पकड़ लेती है...यह बात एक छोटे बच्चे को याद रही और जब उसकी मां ने चाकलेट छिपा दी तो बच्चा मां की शिकायत लेकर सीधे पुलिस थाने जा पहुंचा. बच्चे ने थाने में मौजूद महिला पुलिस अधिकारी से मां की शिकायत की और कहा कि मां को जेल में डाल दो, क्योंकि उन्होंने मेरी चॉकलेट छिपा दी. मामला बुरहानपुर जिले का है, इस बच्चे से प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बात की और उसे चॉकलेट के साथ साइकिल भी गिफ्ट करने का वादा किया.(narottam mishra Tolk With 3 Year Old child) (child To complained her mother in police station) (Burhanpur child Viral video)

पुलिस से मम्मी की शिकायत करने वाले बच्चे से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की बात

बच्चे ने दर्ज कराई मां की शिकायत:गृह मंत्री से वीडियो कॉल पर बात करता दिख रहा यह क्यूट सा बच्चा बुरहानपुर जिले के डेढ़तलाई गांव का है. बच्चे की उम्र 3 साल बताई जा रही है. मासूम अपने पिता के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस से बोला कि उसकी मम्मी को जेल में डाल दो. थाने पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी जब बच्चे से इसकी वजह पूछती है तो वह बोलता है कि, उसकी मम्मी चॉकलेट चुरा लेती है और मुझे मारती भी है. मासूम की बातें सुनकर थाने में मौजूद स्टाफ ठहाका लगाने लगे, क्योंकि आज से पहले उनके पास कभी भी ऐसी शिकायत नहीं आई थी.

गृहमंत्री ने बच्चे को लगाया फोन:घटना की जानकारी मिलने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार के दिन बच्चे के परिजनों को फोन लगाया और बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की. गृहमंत्री ने पूछा, बताओ आप पुलिस के पास क्यों गए थे, बच्चे ने कहा कि, मां ने उसकी चॉकलेट छीन ली थी. बच्चे से गृह मंत्री ने पूछा कि कितने चॉकलेट खाओगे, बच्चा बोला साइकिल चाहिए. इसके बाद गृहमंत्री ने बच्चे से वादा किया कि, वह बच्चे को साइकिल दिलाएंगे और चॉकलेट भी देंगे. बच्चे को साइकिल और चॉकलेट दोनों मिल जाएगी. दीपावली अच्छे से मनाना.

Burhanpur News: थाने में मां की शिकायत करने पहुंचा 3 साल का मासूम, बोला-मम्मी को जेल में डाल दो, जानें क्या है मामला

शिकायत सुनकर आई हंसी: बच्चे के पिता का कहना है कि, इसकी अम्मी इसे नहलाने के बाद काजल लगा रही थी, लेकिन इस दौरान बेटा चॉकलेट खाने की जिद करने लगा और मां ने उसे हल्का सा चाटा मार दिया तो बच्चा रोने लगा और जिद पकड़ ली कि मम्मी की शिकायत करने पुलिस के पास चलो. इसलिए मैं उसे यहां लेकर आया. इस मामले में सब-इंस्पेक्टर प्रियंका नायक ने बताया कि, बच्चे की शिकायत सुनकर सभी को हंसी आ गई. झूठमूठ की शिकायत लेने का बहाना मारते हुए मैंने बच्चे को समझाया और फिर वह घर चला गया.(narottam mishra Tolk With 3 Year Old child) (child To complained her mother in police station) (Burhanpur child Viral video)

Last Updated : Oct 18, 2022, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details