पूर्व विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड, पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य को किया गया बरी
भिंड। 11 साल पुराने मध्य प्रदेश के बहुचर्चित कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को भोपाल की विशेष अदालत ने बरी कर दिया है. अप्रैल 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान भिंड जिले की गोहद तहसील के छिरैंटा गांव में माखनलाल जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पूर्व विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड: पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य को किया गया बरी
पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे वचन पत्र समिति की समीक्षा, वचन पत्र के क्रियान्वयन के लिए बनाई गई थी समिति
भोपाल । विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने घोषणा पत्र को वचन पत्र के रूप में पेश किया था. कमलनाथ सरकार ने इन्ही वचनों को पूरा करने के लिए वचन पत्र समिति का गठन किया गया है, जिसकी कमान महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण को सौंपी गयी है.
पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे वचन पत्र के क्रियान्वयन के लिए बनाई गई समिति की समीक्षा
गृह मंत्री के कार्यक्रम में सेंधमारी करने वाले 5 खूंखार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने 27 जिंदा कारतूस किए बरामद
बडवानी। जिले के सेंधवा अंतर्गत जामली गांव में पिछले दिनों प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन की मौजूदगी में सेंधमारी करने वाले पंजाब-हरियाणा के पांच कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से आठ देसी पिस्टल 27 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
गृह मंत्री के कार्यक्रम में सेंधमारी करने वाले 5 खूंखार अपराधी गिरफ्तार, 27 जिंदा कारतूस बरामद
दिल्ली चुनाव पर बोले मंत्री, ' MP बीजेपी नेता जहां जाते हैं, वहां फट्टा साफ कराकर लौटते हैं'
भोपाल। सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने दिल्ली चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए कहा है कि 'वो कोई ज्योतिषी नहीं हैं, दो-तीन दिन में परिणाम आ जाएंगे'. हालांकि बीजेपी के मध्य प्रदेश के नेता जहां जाते हैं, वहां फट्टा साफ करा कर लौटते हैं.
दिल्ली चुनाव पर बोले मंत्री, ' MP बीजेपी नेता जहां जाते हैं, वहां फट्टा साफ कराकर लौटते हैं'
दिल्ली में बन सकती है बीजेपी की सरकार, कांग्रेस नेता का अमित शाह पर तंज
सतना। मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सतना सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी साजिश की आशंका जताई है. जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की बात कही.
दिल्ली में बन सकती है बीजेपी की सरकार, कांग्रेस नेता का अमित शाह पर तंज
'सबको संविधान के अनुसार मौलिक अधिकार है', उनका हनन कोई नही कर सकता: जीतू पटवारी
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2021 में होने जा रही जनगणना को लेकर सक्रिय है. जिसे लेकर संघ चाहता है कि आदिवासी लोग अपनी जाति, स्थान पर हिंदू लिखवाएं. इस मामले को लेकर मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि देश में संविधान ने सबको अपने मौलिक अधिकार दिए हैं, और ऐसे में कोई भी व्यक्ति आदिवासियों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित नहीं रख सकता.