मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'MP' दिनभर, बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन - MP SAMACHAR

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए है खास. एमपी से आज की सबसे बड़ी रही कैबिनेट बैठक की, कलनाथ सरकार अब CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी. इधर राम मंदिर ट्रस्ट बनाने पर एमपी के बीजेपी नेताओं ने खुशी जताई है. वहीं शिवराज ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. देखिए एमपी में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें.

mp dinbhar special program of etv bharat madhay pradesh
बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन

By

Published : Feb 5, 2020, 9:16 PM IST

कमलनाथ सरकार CAA के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव
भोपाल।
सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई, बैठक के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि, सीएए के खिलाफ प्रदेश में प्रस्ताव पास किए जाने के लिए कैबिनेट में फैसला लिया गया है. इसके अलावा मंत्रियों की स्वेच्छानुदान राशि को बढ़ाए जाने का फैसला भी लिगा गया है.

बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन

कमलनाथ सरकार CAA के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

राम मंदिर ट्रस्ट बनाने पर शिवराज सिंह गदगद ,पीएम मोदी को दी बधाई
भोपाल।
पीएम मोदी ने लोकसभा में आज राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान किया है. जिस पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और उनका अभिनंदन किया है.

राम मंदिर ट्रस्ट बनाने पर शिवराज सिंह ने दी पीएम मोदी को बधाई

राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर उमा भारती ने जताई खुशी
भोपाल।
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब केंद्र सरकार ने राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी है. सरकार के इस फैसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने की घोषणा की थी, जो पूरी हुई.

राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर उमा भारती ने जताई खुशी, 'भारत के लिए हो रही है एक नई शुरुआत'

राजगढ़ कलेक्टर पर विधि सम्मत होगी कार्रवाई- गृहमंत्री
राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता पर एएसआई को थप्पड़ मारने का आरोप प्रमाणित पाया गया है. डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर ये जानकारी दी है, जिसके बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि कलेक्टर पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

राजगढ़ कलेक्टर पर विधि सम्मत होगी कार्रवाई- गृहमंत्री

दिल्ली सीएम केजरीवाल का बयान, 'कहां मूंछ का बाल, कहां पूंछ का बाल'
भोपाल:सीएम केजरीवाल के बयान पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह ने कहा है कि अमित शाह जी और केजरीवाल की कोई तुलना है, कहां मूंछ का बाल, कहां पूंछ का बाल. केजरीवाल को बहस करनी है तो भाजपा का कोई साधारण कार्यकर्ता ही उनके साथ बहस कर लेगा.

जानिए क्यों केजरीवाल से शिवराज ने कहा- 'कहां मूंछ का बाल, कहां पूंछ का बाल'

'GST से मध्यप्रदेश को 14 हजार करोड़ का नुकसान, दिग्विजय सिंह ने कहा केंद्र दे उसका अधिकार'
दिल्ली।
राज्यसभा में सांसद दिग्विजय सिंह ने राज्यों की बिगड़ती अर्थव्यस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्यों की बिगड़ती अर्थव्यवस्था का एकमात्र कारण केंद्र सरकार का रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक ना आना है.

GST से मध्यप्रदेश को 14 हजार करोड़ का नुकसान, केंद्र दे उसका अधिकारः दिग्विजय सिंह

राज्य कर्मचारी कल्याण आयोग के सदस्यों में कामकाज का बंटवारा
भोपाल।
राज्य कर्मचारी कल्याण आयोग के सदस्यों में कामकाज का बंटवारा कर दिया गया है, जिसके बाद कर्मचारी कल्याण आयोग ने तय किया है कि, सभी कर्मचारी संगठनों से बातचीत करके कर्मचारी कल्याण आयोग के कामकाज की शुरुआत की जाएगी.

राज्य कर्मचारी कल्याण आयोग के सदस्यों में कामकाज का हुआ बंटवारा

MPPSC में OBC आरक्षण पर रोक बरकरार, 27 फरवरी को होगी अंतिम सुनवाई
प्रदेश में एमपीपीएससी भर्ती प्रक्रिया में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर लगी रोक फिलहाल बरकरार रहेगी, इस मामले में कोर्ट नें फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

MPPSC में OBC आरक्षण पर रोक बरकरार, 27 फरवरी को होगी अंतिम सुनवाई

राज्यपाल ने किया 22 वें इंटरनेशनल एडवेंचर प्रोग्राम का उद्घाटन
होशंगाबाद।
प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन होशंगाबाद के पचमढ़ी में तीन दिन के प्रवास पर हैं. जहां भारत स्काउट-गाइड नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट 2 फरवरी से 8 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित करेगा. लालजी टंडन ने आयोजित कार्यक्रम में 22 वें इंटरनेशनल एडवेंचर प्रोग्राम का उद्घाटन किया.

राज्यपाल ने किया 22 वें इंटरनेशनल एडवेंचर प्रोग्राम का उद्घाटन

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इंदौर।
कोरोना वायरल वायरस को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी है. चीन से लौटने वाले यात्रियों के सैंपल लेने के साथ ही किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर यात्रियों के सैंपल पुणे भेजे जा रहे हैं. वहीं जिन यात्रियों में लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं, उन्हें घर पर भी आइसोलेटेड रखना अनिवार्य किया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details