'नसबंदी' को लेकर कमलनाथ सरकार का यू-टर्न
बीजेपी और कर्मचारियों के विरोध के बाद आदेश वापस
सरकारी कर्मचारियों को पुरुष नसबंदी का टारगेट देने वाला आदेश कमलनाथ सरकार ने चंद घंटो बाद वापस ले लिया, इस आदेश का सरकारी कर्मचारियों ने तो विरोध जताया ही था, बीजेपी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था, जिसके बाद सरकार ने तत्काल इस आदेश को वापस ले लिया गया.
ये भी पढ़ेः 'नसबंदी' को लेकर बैकफुट पर सरकार, वापस लिया आदेश
सीएए पर पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य का बयान
'एससी-एसटी और OBC समाज बिकाऊ नहीं'
बीजेपी के पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य ने CAA का समर्थन करते हुए कहा कि SC-ST और OBC वर्ग किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है. न ही इस समाज का कोई गलत फायदा उठा सकता है और न ही इस समाज को किसी के टुकड़ों की जरुरत है. ये समाज बिकाऊ नहीं है.
ये भी पढ़ेः सर्जिकल स्ट्राइक पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाए सवाल, पीएम मोदी से मांगे सबूत
सर्जिकल स्ट्राइक पर सीएम कमलनाथ ने उठाए सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगे सबूत
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि सर्जिकल स्ट्राइक की हकीकत बताएं और सबूत दें. मीडिया में बोलने से कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि वो सेना पर गर्व करते हैं लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई है, कैसे हुई है और कितने लोगों को इसमें नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को देश को देना चाहिए.
ये भी पढ़ेः सीएम कमलनाथ पर ये क्या बोल गए नरोत्तम मिश्रा, कहा- सीएम के बयान पाक प्रांत का मुख्यमंत्री ही समझेगा
सीएम कमलनाथ पर ये क्या बोल गए नरोत्तम मिश्रा
'लगता है एमपी का नहीं पाक के राज्य का सीएम बोल रहा है'
मुख्यमंत्री कमलनाथ के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर उठाए गए सवाल पर बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह के बयान मुख्यमंत्री कमलनाथ दे रहे हैं ये विभाजनकारी बयान है. यदि यूट्यूब पर कोई अपरिचित व्यक्ति इनके बयानों को देखे तो ऐसा लगेगा कि ये भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान के किसी राज्य का मुख्यमंत्री बोल रहा है.
ये भी पढ़ेः कंप्यूटर बाबा के बहाने लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, कहा- हमारी छवि को हो रहा नुकसान
कंप्यूटर बाबा के बहाने लक्ष्मण सिंह का अपनी पार्टी पर निशाना
'ऐसे लोगों को लाएंगे तो जनता कैसे करेगी भरोसा'
कंप्यूटर बाबा के बहाने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है, लेकिन कंप्यूटर बाबा किसी भी दृष्टि से सेक्युलर नहीं है. अगर ऐसे लोगों को राजनीति में लाकर पद देंगे तो जनता हम पर कैसे भरोसा करेगी. इस तरह के लोग संतों का अपमान करते हैं.
ये भी पढ़ेः सिंधिया के कहने पर सरकार में बने चार मंत्री और कैसे दी जाती है तवज्जो- दिग्विजय सिंह
'सिंधिया के कहने पर सरकार में बने 4 मंत्री'
अब और कैसी तवज्जो चाहते हैं सिंधिया- दिग्विजय सिंह
कमलनाथ सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया को तवज्जों ना दिए जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ग्वालियर चंबल संभाग में चार मंत्री सिंधिया के कहने पर बने हैं और उनको कैसे तवज्जो दी जाती है. सिंधियो को पिता की पार्टी जीवित करने वाले बयानों पर दिग्विजय ने कहा कि माधव राव सिंधिया ने कभी भी दूसरी पार्टी नहीं बनाई थी. एक बार नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने गए थे, उस चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने उनका समर्थन किया था.
ये भी पढ़ेः 'लंगड़ा-लूला' कहने पर मंत्री हुकुम सिंह के खिलाफ दिव्यांगों ने खोला मोर्चा, की माफी मांगने की मांग
'लंगड़ा-लूला' कहने पर मंत्री हुकुम सिंह का विरोध