भोपाल।दिवाली से पहले शिवराज सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी राहत देने जा रही है. राज्य सरकार प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने का विचार कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के करीब 7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर के वेतन में जुड़कर मिल सकता है.
अक्टूबर में मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन! :सभी कर्मचारियों को यह महंगाई भत्ता अगले महीने नवंबर में भुगतान होने वाले अक्टूबर के वेतन में जोड़कर दिया जाएगा. लेकिन चूंकि दिवाली 24 अक्टूबर को है इसलिए बढ़े हुए डीए का भुगतान 24 अक्टूबर से पहले करने का विचार किया जा रहा है. फाइनल फैसला 11 अक्टूबर को लिया जाएगा. साथ ही साथ दीवाली (Diwali) से पहले एरियर देने की योजना पर भी काम चल रहा है. राज्य सरकार के इस फैसले पर प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने खुशी जताई है.