मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सुर्खियों में MP कांग्रेस का ट्वीट, कमलनाथ के फिर सीएम बनने का जिक्र, 'ये तो है अल्पविश्राम'

मध्य प्रदेश में कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद अब एमपी कांग्रेस के एक ट्वीट ने प्रदेश में फिर कई सियासी अटकलों को जन्म दे दिया. एमपी कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट में दावा किया की कमलनाथ कुछ दिनों बाद फिर सीएम बनेंगे और 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.

kamal nath
कमलनाथ

By

Published : Mar 20, 2020, 11:53 PM IST

भोपाल। फ्लोर टेस्ट से पहले आज कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 15 माह में गिर गई. लेकिन आज कमलनाथ की शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी को ललकारा है. एमपी कांग्रेस ने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ एमपी के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा कि इस ट्वीट को संभाल कर रखना. क्योंकि ये कमलनाथ का बेहद अल्प विश्राम है. कांग्रेस के इस ट्वीट से सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. क्योंकि कांग्रेस के कई नेता इस तरह के दावे कर रहे हैं, कांग्रेस फिर से एक बार राज्य में वापसी करेगी.

इस्तीफा देने से पहले कमलनाथ ने भी कहा था कि बीजेपी पूरे समय उनकी सरकार अस्थिर करने में लगी रही. कमलनाथ ने कहा आज के बाद कल भी आता है और कल के बाद परसो भी आता है. अब इस बीच एमपी कांग्रेस का यह ट्वीट प्रदेश में कई सियासी अटकलों को एक बार फिर जन्म दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details