भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड 19 का असर आंशिक रूप से अभी भी हो रहा है. गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस खतरनाक वायरस से नए इनफेक्टेड लोगों की संख्या 29 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. कुल मिलाकर अब तक कोविड 19 से पॉजिटिव की लोगों की संख्या 10,53,986 हो गई है. इस एक व्यक्ति के मृत्यु की सूचना के बाद जानलेवा वायरस से मध्यप्रदेश में अभी तक कुल 10,771 लोगों की मौत हो चुकी है. (MP Bhopal one person died due to corona)
Bhopal covid 19 मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की जान गई - मध्यप्रदेश भोपाल वायरस ने ली एक व्यक्ति की जान
कहने को तो कोविड-19 भारत से लगभग समाप्त हो चुका है. लेकिन कहीं कहीं इसके आंशिक प्रभाव की सूचना मिलती रहती है. मध्यप्रदेश में इस खतरनाक वायरस से एक व्यक्ति की जान जाने की खबर मिली है. मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या अभी भी 192 है. हालांकि रिकवरी रेट भी अच्छा है. (MP Bhopal covid 19 case)
इनफेक्टेड मरीजों की संख्या न के बराबरः स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रति 100 टेस्ट पर पॉजिटिव की संख्या 0.5 परसेंट ही है. प्रदेश में बचे 192 एक्टिव केस में से ठीक होने वालों की संख्या का रेसियो 41 है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुल 5,301 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया. कुल मिलाकर अब तक प्रदेश में 2,99,81,684 टेस्ट किए जा चुके हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को मध्यप्रदेश में 24,686 लोगों को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया. (PTi) (MP Bhopal 29 person infected with corona)