भोपाल।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से तत्काल एमएसपी पर मूंग खरीदी की मांग की है. कमलनाथ ने कहा कि-" किसान हितैषी सरकार के दावे करने वाली शिवराज सरकार के राज में प्रदेश के किसानों को मूंग कम कीमत पर बेचनी पड़ रही है. सरकार को किसानों की भरपाई भावांतर की राशि से करनी चाहिए". कमलनाथ ने कहा कि - " रबी-2022 में प्रदेश के 30 जिलों में 5-6 लाख हेक्टेयर भूमि पर मूंग की फसल साढ़े तीन से चार लाख किसान भाइयों ने लगाई थी, जिससे 15-17 लाख मेट्रिक टन मूंग का उत्पादन होने का अनुमान है. प्रदेश में मूंग का बम्पर उत्पादन होने के बाद भी शिवराज सरकार ने अब तक मूंग की खरीदी शुरू नहीं की है. किसान अपनी मूंग की फसल को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं.
सरकार पर साधा कमलनाथ ने निशाना:कमलनाथ ने आरोप लगाए कि सार्वजनिक मंचों से किसान की उपज का एक-एक दाना खरीदने का दावा करने वाले शिवराज मूंग की फसल का एक दाना भी नहीं खरीद रहे हैं. किसान को जब उपज का सही मूल्य नहीं मिलेगा तो उसका परिवार क्या खायेगा ? कमलनाथ ने पूछा कि- "किसान और उनके परिवार के मुंह से सरकार रोटी का निवाला क्यों छीन रही है".
मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,755 रुपये घोषित है : कमलनाथ ने कहा कि भारत सरकार ने मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने के लिये मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,755 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है. इसके बावजूद किसान मण्डियों में मूंग को 4000-4500 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर बेचने को मजबूर है. जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा मूंग की फसल को खरीदने की स्वीकृति भी प्रदेश सरकार को दे दी गई है, परन्तु शिवराज सरकार अपने खजाने का पैसा बचाने के लिये मूंग की खरीदी शुरू नहीं कर रही है. अपना थोड़ा सा पैसा बचाने के लिये शिवराज सिंह किसानों की छाती पर मूंग दलने को तैयार हैं.