मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CAA-NRC केंद्र सरकार की विनाशकारी नीति, ETV BHARAT से बोले कृषि मंत्री सचिन यादव

कांग्रेस लगातार सीएए और एनआरसी का विरोध कर रही है. राजधानी भोपाल में कांग्रेस के शांति मार्च में कांग्रेस के दिग्गजों ने दम दिखाया. इस दौरान कृषि मंत्री सचिन यादव ने इस नीति को विनाशकारी बताया है.

sachin yadav, minister
सचिन यादव, कृषि मंत्री

By

Published : Dec 25, 2019, 6:21 PM IST

इंदौर। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में शांति मार्च निकाला. इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से कहा कि सरकार देश की जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने में लगी है, ताकि कोई रोजगार और विकास जैसी समस्याओं पर बात न कर सके, लेकिन कांग्रेस ये मुद्दे जरुर उठाएगी.

सचिन यादव, कृषि मंत्री

सचिन यादव ने कहा कि हम शांतिप्रिय लोग हैं और शांति मार्च के माध्यम से ही जन-जन तक केंद्र सरकार की इस विनाशकारी नीति को पहुंचा रहे हैं. सरकार संविधान से बाहर जाकर अब अपने छिपे एजेंडों को जनता पर थोप रही है, ताकि देश के मुद्दों से जनता का ध्यान भटके, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. जनता की आवाज पर सरकार का विरोध करते रहेंगे.

सचिन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सीएए और एनआरसी पर प्रदेश में किसी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई है. हम केवल शांति मार्च के जरिए केंद्र की मोदी सरकार तक ये संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि आप अपने निजी काम देश पर न लागू करें क्योंकि देश की जनता समझदार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details