भोपाल। बीजेपी के निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी के मामले में बीजेपी और कांग्रेस में तकरार बढ़ती जा रही है. बीजेपी का कहना है कि निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेंगे. जिस पर संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि लोधी को विधानसभा में घुसने नहींदिया जाएगा. अगर उन्होंने ऐसा किया तो विधानसभा अध्यक्ष मार्शल का प्रयोग करेंगे.
मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का ने कहा कि प्रदलाद लोधी को सदन में कतई भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अगर कोई दादागिरी करेगा तो उस पर कानून सख्त कार्रवाई करेगा. गोविंद सिंह ने कहा, जब विधानसभा अध्यक्ष ने प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त कर दी है. तो विधानसभा में उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी. प्रहलाद लोधी के मामले में कानून अपना काम कर रहा है.