मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रहलाद लोधी को विधानसभा में घुसने तक नहीं दिया जाएगा- मंत्री गोविंद सिंह - संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह

बीजेपी अपने निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी को आगामी विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने का दावा कर रही है. तो कांग्रेस का कहना है कि अगर वे सदन में हिस्सा लेंगे, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गोविंद सिंह और प्रहलाद लोधी

By

Published : Nov 21, 2019, 11:16 PM IST

भोपाल। बीजेपी के निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी के मामले में बीजेपी और कांग्रेस में तकरार बढ़ती जा रही है. बीजेपी का कहना है कि निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेंगे. जिस पर संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि लोधी को विधानसभा में घुसने नहींदिया जाएगा. अगर उन्होंने ऐसा किया तो विधानसभा अध्यक्ष मार्शल का प्रयोग करेंगे.

डॉ. गोविंद सिंह, संसदीय कार्यमंत्री

मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का ने कहा कि प्रदलाद लोधी को सदन में कतई भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अगर कोई दादागिरी करेगा तो उस पर कानून सख्त कार्रवाई करेगा. गोविंद सिंह ने कहा, जब विधानसभा अध्यक्ष ने प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त कर दी है. तो विधानसभा में उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी. प्रहलाद लोधी के मामले में कानून अपना काम कर रहा है.

यानि प्रहलाद लोधी के मामले में कांग्रेस का रुख सख्त नजर आ रहा है. इसके पहले भी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने साफ तौर से कहा था कि उन्हें सदन में एंट्री नहीं मिलेगी. जरुरत पड़ने पर मार्शल अपना काम करेंगे. अब यही बयान संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी दिया है. जिससे शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार है.

बीजेपी के निलंबित विधायक की सजा पर हाईकोर्ट भले ही रोक लगा चुके हो. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मामले में अब तक किसी प्रकार कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि बीजेपी लगातार दावा कर रही है कि प्रहलाद लोधी आगामी विधानसभा सत्र में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details